‘धीरे-धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना, धीरे-धीरे से मेरे दिल को चुराना…’
धीरे-धीरे वक़्त बदल रहा उसके साथ और भी बहुत कुछ बदल रहा है, पर आज भी कुछ ऐसा है जो बिल्कुल वैसा है जैसा पहले था. अरे हम बात कर रहे हैं, 90 के दशक के बॉलीवुड गानों की. आज भले ही क्लब में यो-यो हनी सिंह या बादशाह के गाने बजते हों, लेकिन 90’s के म्यूज़िक का जादू आज भी कायम है. बॉलीवुड के कुछ गानें सदा के लिए बने हैं, जो कल भी हिट भी थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे.
वक़्त कैसा भी हो 90’s का म्यूज़िक सुनते ही दिल के तार गुनगुना उठते हैं. यूं भी कह सकते हैं कि इन गानों में देसीपन झलकता है, जिसे सुनते ही दिल और दिमाग़ दोनों को सुकून मिलता है. प्यार में पड़े लोगों के लिए ये रोमांटिक गाने जड़ी बूटी की तरह काम करते हैं और अगर आप प्यार में नहीं भी हैं, तो भी इन्हें सुन कर मज़ा आ जाता है.
हमने भी 90’s के बेस्ट रोमांटिक गानों की लिस्ट तैयार की है, सुनना चाहेंगे आप:
1. मौसम की तरह तुम भी बदल तो न जाओगे.
2. एक सनम चाहिए आशिकी के लिए.
3. मेरे ख़्वाबों में जो आए.
4. गली में आज चांद निकला.
5. सातों जन्म मैं तेरे साथ रहूंगा यार.
6. न कजरे की धार, न कोई किया श्रंगार.
7. दिल ने कहा है दिल से.
8. तेरे दर पर सनम हम चले आए.
9. दो दिल मिल रहे हैं, मगर चुपके-चुपके.
10. मेरा दिल भी कितना पागल है.
11. अभी तो मोहब्बत का आगाज़ है.
12. कितना हंसीन चेहरा.
13. आंख है भरी-भरी.
14. प्यार कर हां प्यार कर.
15. आंखों की गुस्ताख़ियां माफ़ हों.
16. राह में उनसे मुलाक़ात हो गई.
17. अब मुझे रात दिन.
18. एक लड़की को देखा, तो ऐसा लगा.
19. यार बदल न जाना मौसम की तरह.
20. तूने ज़िंदगी में आ के.
21. प्यार किया तो निभाना, प्यार किया तो निभाना.
22. नहीं ये हो नहीं सकता कि मेरी याद न आए.
23. चेहरा क्या देखते हो.
24. तुझे न देखूं तो चैन मुझे आता नहीं है.
25. मेरी दुनिया है तुझ में कहीं.
ये गाने सुन कर पुरानी यादें ताज़ा हो गई न, वो तो होनी थी भाई. वक़्त चाहें कितना ही आगे क्यों भाग ले, लेकिन कुछ चीज़ों की चमक वैसे ही बरकरार रहती है.