Unique Credits Given In Bollywood Films Photos: एक सुपरहिट फ़िल्म के पीछे बहुत से लोगों का योगदान होता है. जब भी कोई फ़िल्म बनती है, तो उसमें सिर्फ़ लीड एक्टर्स ही नहीं, बल्कि बहुत से अन्य लोग भी होते हैं. जो कैमरा के सामने नहीं होते. लेकिन फ़िल्म बनाने में उनका योगदान भी उतना ही होता है जितना एक्टर्स का. इसीलिए उन्हें श्रेय मिलना भी ज़रूरी होता है. हालही में ट्विटर पर एक यूज़र ने थ्रेड शेयर किया. जिसमें उसने दिखाया कि फ़िल्म में पौधे देने वालों से लेकर गुब्बारे बनाने वाले तक को क्रेडिट दिया गया है. देखिये ये दिलचस्प ट्विटर थ्रेड-
ये भी पढ़ें- Twitter पर पागल हुआ Tinder का दिल, कमेंट बॉक्स में आशिक़ों ने सारी बॉलीवुडिया मोहब्बत उड़ेल दी
चलिए जानतें हैं फ़िल्म में मेकर्स ने कौन-कौनसे यूनिक क्रेडिट्स दिए हैं-
ये ट्विटर थ्रेड सच में काफ़ी दिलचस्प है, क्योंकि बड़े पर्दे पर एक्टर्स को सब जानते पहचानते हैं. लेकिन किसी का ध्यान कैमरा के पीछे काम कर रहे लोगों पर नहीं जाता.