Eros Now की अपकमिंग फ़िल्म ‘अनकही’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसमें एक सीरियल किलर की कहानी है जिसकी तलाश दिल्ली पुलिस कर रही है.
‘अनकही’ को अनुश्री मेहता ने डायरेक्ट किया है. कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दिल्ली में एक सीरियल किलर घूम रहा है. इसने पिछले 12 महीनों में दिल्ली के अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर 11 लोगों को मार कर फेंक दिया. इसकी तलाश में है दिल्ली पुलिस का एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट.
शक की सुई 6 संदिग्धों पर है, जिन्हें पुलिस एक रूम में बंद कर देती. इन्हें 12 घंटे में अपना जुर्म कुबूल करने का समय दिया गया है. क्या सीरियल किलर इन्हीं में से कोई एक है, ये तो फ़िल्म के रिलीज़ होने पर ही पता चलेगा.
इस फ़िल्म में हितेन तेजवानी, सेहबान अज़ीम, अनुप्रिया गोयनका, आयुष्मान सक्सेना, अश्विन मिश्रा, अशोक पंडित और रवि खेमू जैसे स्टार्स हैं. ये Eros Now की ओरिज़नल स्टोरी है, जो आने वाली 28 सितंबर को ऑनलाइन रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर: