Unknown Facts About Ramayana : रामानंद सागर (Ramanand Sagar) की रामायण (Ramayana) शो को बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी ने देखा है. टीवी इंडस्ट्री में अब तक रामायण से जुड़े कई धारावाहिक बने, लेकिन 1987 में रिलीज़ हुए इस सीरियल की पॉपुलैरिटी को कोई छू तक नहीं पाया. इस शो में ‘राम’, ‘सीता’ और लक्ष्मण समेत सभी किरदारों को लोग आज भी भगवान के समान पूजते हैं और उनके बारे में जानना चाहते हैं.

india tv news

ये भी पढ़ें: ‘आदिपुरुष’ को भूल जाइये, दशकों पहले ‘रामायण’ पर बन चुके हैं ये 5 बेहतरीन धारावाहिक व फ़िल्म

ये कैरेक्टर्स इतने फ़ेमस हैं कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भी दस्तक दे चुके हैं. इसमें उन्हें शो और ख़ुद से जुड़े कई ख़ुलासे किए थे. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

1- अरुण गोविल को स्मोकिंग करने के लिए पड़ी थी डांट

रामायण के बाद ‘राम’ का रोल निभाने वाले अरुण गोविल (Arun Govil) साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस भानुप्रिया के साथ एक पौराणिक फ़िल्म के लिए शूट कर रहे थे. अरुण ने तिरुपति बालाजी का कैरेक्टर निभाया था और उस दौरान वो स्मोक भी करते थे. तो जब वो एक बार स्मोक करने के लिए निकले तो गुस्से में क्रू से एक आदमी उनके पास आया. उन्होंने इस बारे में याद करते हुए बताया, “मैं सेट पर पर्दे के पीछे छुप गया और फिर एक जेंटलमैन आए और उन्होंने मुझे घूरा. मुझे नहीं पता उसने अपनी भाषा में क्या कहा, पर मैं उसके इशारों से समझ गया कि वो मुझे गाली दे रहा था और मुझसे काफ़ी निराश था.”

quora

2- कास्ट की शूटिंग के दौरान जब पेड़ पर एक सांप लटक गया था

ये ऊपर वाली तस्वीर राम, लक्ष्मण और सीता के वनवास की है. उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के कम्फ़र्ट त्याग कर जंगल में जीवन काटा. इस सीन के दौरान अरुण, सुनील और दीपिका पेड़ के नीचे बैठकर अपनी लाइन रिहर्स कर रहे थे. उसके कुछ समय बाद उनके कैमरामैन ने कास्ट और क्रू से उस लोकेशन को छोड़ने के लिए कह दिया और उन्हें वार्निंग दी की पेड़ की एक शाखा में सांप लटका हुआ है. दीपिका ने इस वाकये को याद करते हुए कहा था कि वो तीनों अपनी जान बचाकर शूट की लोकेशन से भागे थे.

toi

3- कई मैगज़ीन ने सेक्सी फ़ोटोशूट के लिए किया था अप्रोच

एक्टर अरुण गोविल ने बताया था, “रामायण की शूटिंग के दौरान कई नामी मैगज़ीन ने उन्हें और बाकी कास्ट मेंबर्स को सेक्सी फ़ोटोशूट के लिए अप्रोच किया था. वो इतने बेताब थे कि वो इसके लिए ख़ूब पैसे देने के लिए भी तैयार थे. लेकिन हम सब में से किसी ने भी वो ऑफर एक्सेप्ट नहीं किया, क्योंकि हमें लगा कि हमारी ऑडियंस हम पर भरोसा करती है. हम पैसे के लिए ऑडियंस का भरोसा नहीं तोड़ सकते.”

abplive

4- अरुण गोविल को मॉरिशस वेकेशन पर भी फैंस ने पहचाना

शो में कई किस्से सुनाने के दौरान अरुण गोविल ने अपना एक रियल लाइफ़ एक्सपीरियंस भी शेयर किया. जब अरुण और उनक पत्नी एक बार मॉरिशस में रोड क्रॉस कर रहे थे, तो कुछ लोगों ने उन्हें पहचान लिया और बीच सड़क पर अपनी कार से उतरकर उन्होंने उन्हें शाष्टांग दंडवत प्रणाम किया.

X

5- फैंस को लगा कि अरुण और दीपिका की शादी हो गई है और उनके असल में दो बच्चे हैं

सीता के रूप में प्रसिद्धि पाने वाली दीपिका चिखलिया (Dipika Chikhlia) को रियल लाइफ़ में भी अपने ऑनस्क्रीन कैरेक्टर के व्यक्तित्व को जीना पड़ा. उन्होंने खुलासा किया था कि जब उन्होंने मां सीता का रोल निभाया था, तब वो काफ़ी यंग थीं. इस कैरेक्टर की शुद्धता बनाए रखने के लिए उन्होंने रियल लाइफ़ में और सेट दोनों जगह पर साड़ी पहननी पड़ती थी. उन्होंने एक वाकया शेयर किया कि जब फ्लाइट अटेंडेंट ये मानने को तैयार ही नहीं थी कि दीपिका की दो बेटियां हैं. वो ये ही बोलती रहीं कि उनके दो बेटे लव और कुश हैं. उन्होंने इस बात पर भी भरोसा कर लिया था कि रियलिटी में भी अरुण गोविल उनके पति हैं.

toi

6- जब पब्लिकेशन चाहती थीं कि अरुण गोविल अपनी छवि तोड़ दें

राम के किरदार की सफ़लता और लोकप्रियता के बारे में बात करते हुए अरुण गोविल ने बताया कि कैसे कई पत्रिकाएं उन्हें शराब से भरा गिलास पकड़े हुए एक तस्वीर के लिए कोई भी फ़ीस देने के लिए तैयार थीं. अरुण ने ख़ुलासा किया कि जब तक वो रामायण का हिस्सा थे, तब तक उन्होंने ऐसा कोई भी शूट करने से इनकार कर दिया था. पार्टियों की बात करें तो अरुण एक ऐसी ही बॉलीवुड पार्टी में गए जहां सभी नामी कलाकार मौजूद थे और उनके अंदर जाते ही सभी ने हाथ जोड़कर सिर झुका लिया.

filmibeat hindi

ये भी पढ़ें: वो टीवी एक्टर्स, जो रामानंद सागर की रामायण और बीआर चोपड़ा की महाभारत दोनों में नज़र आए थे