Unknown Facts About Dilwale Dulhania Le Jayenge: फ़िल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे‘ 90s की Cult Classics में से एक है. जिसमें राज और सिमरन की लव स्टोरी ने ऐसा बार सेट कर दिया कि 28 साल बाद भी लोग इनकी जोड़ी भूल नहीं पाए हैं. जिसकी वजह से ये सबसे ज़्यादा चलने वाली (Longest Running Movie) फ़िल्म बन चुकी थी.

हालही में Netflix पर ‘The Romantics’ नामक डॉक्यूमेंट्री शो रिलीज़ हुआ है. जिसमें बॉलीवुड के सुपरस्टार्स ने अपने कुछ सीक्रेट्स शेयर किये हैं. उनमें से एक ये है कि DDLJ के लिए आदित्य फ़िल्म की स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख़ खान के पास गए और उन्हें सुनाई, लेकिन स्क्रिप्ट सुनते ही शाहरुख़ खान चौंक गए, क्योंकि वो लव स्टोरी एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे. तो चलिए हम आपको इस फ़िल्म से जुड़े कुछ और फैक्ट्स बताते हैं.

ये भी पढ़ें- PVR सिनेमा Re-Release करने जा रहा है 10 से ज़्यादा पॉपुलर रोमांटिक फ़िल्में, देखिए पूरी लिस्ट  

चलिए जानतें हैं फ़िल्म ‘Dilwale Dulhania Le Jayenge‘ के Lesser Known Facts-

1- ‘राज’ के किरदार के लिए शाहरुख़ पहली पसंद नहीं थे

Deccan Herald

फ़िल्म ‘DDLJ’ बनने के दौरान शाहरुख़ खान ‘राज’ के किरदार के लिए पहली पसंद नहीं थे. निर्देशक आदित्य चोपड़ा टॉम क्रूज़ को लीड में लेना चाहते थे और फ़िल्म का नाम ‘The Braveheart Will Take the Bride‘ रखना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. बाद में ये किरदार सैफ अली खान को दिया गया. लेकिन उन्होंने ये भी ये क़िरदार करने से मना कर दिया. उसके बाद आदित्य फ़िल्म की स्क्रिप्ट लेकर शाहरुख़ खान के पास लेकर गए और उन्हें सुनाई. लेकिन स्क्रिप्ट सुनते ही शाहरुख़ खान चौंक गए, क्योंकि वो लव स्टोरी एक्सपेक्ट नहीं कर रहे थे.

2- ‘मेहंदी लगा के रखना’ फ़िल्म ‘DDLJ’ के लिए नहीं था

reddif

‘मेहंदी लगा के रखना’ उन गानों में से एक जो आज भी शादियों में बजता है. लेकिन ये गाना ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ के लिए नहीं बल्कि यश राज फ़िल्म्स के दूसरे प्रोजेक्ट के लिए बनाया गया था.

3- ‘रुक जा ओ दिल दीवाने’ में आख़िरी का वो ड्रॉप रियल था

Lyricsraag

राज और सिमरन की दुश्मन से लवर्स बनने की स्टोरीलाइन ज़बरदस्त थी. ‘रुक जा ओ दिल दीवाने में‘ गानें में सिमरन चौंक गईं थी, जब राज यानी शाहरुख़ खान ने उन्हें ड्रॉप किया और सबसे हैरानी की बात ये थी कि काजोल को पता ही नहीं था की ये होने वाला है. तो उनके चेहरे पर ये एक्सप्रेशन रियल था.

4- कबूतरों को दाना डालने वाला सीन ‘Instant’ था

Twitter

फ़िल्म में शाहरुख़ खान और अमरीश पुरी कबूतरों को दाना डाल रहे थे. जिसमें वो दोनों कबूतर को ‘आओ आओ’ कहते हैं. बता दें, ये सीन फ़िल्म में तुरंत बनाया हुआ सीन था. साथ ही शाहरुख़ खान ने कई इंटरव्यू में कहा है कि “फ़िल्म में अचानक बनाये हुए कई सीन्स हैं”.

5- फ़िल्म का BTS दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुआ था

Twitter

90s के दशक में Behind the scenes जैसी कोई चीज़ नहीं हुआ करती थी. लेकिन DDLJ बनने के बाद आदित्य चोपड़ा और करण जौहर ने फ़िल्म की 30 मिनट का BTS बनाकर उसे दूरदर्शन पर टेलीकास्ट करवाया था.

ये भी पढ़ें- भारत के वो 7 रेलवे स्टेशन, जिन्होंने बॉलीवुड मूवीज़ में आइकॉनिक क़िरदार निभाया है 

6- राज और सिमरन की कार राइड में कोई और भी शामिल था

Twitter

राज और सिमरन की Zurich की कार राइड तो आप सबको याद ही होगी? लेकिन उस कार में फ़िल्म के निर्देशक आदित्य चोपड़ा बैक सीट पर सीन देखने लिए लेटे हुए थे.

7- कपूर फैमिली से इंस्पायर्ड था ‘राज’ का नाम

DNA India

फ़िल्म में शाहरुख़ खान का नाम राज कपूर से इंस्पायर्ड था. राज का पूरा नाम फ़िल्म में ‘राजनाथ’ था. जो ऋषि कपूर की फ़िल्म ‘बॉबी 1973’ से इंस्पायर्ड था.

8- किरण खेर ने फ़िल्म का टाइटल तय किया था

Indiaweekly

किरण खेर के पति अनुपम खेर ने फ़िल्म DDLJ में राज के पिता का किरदार निभाया था. बता दें कि किरण ने फ़िल्म का टाइटल ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ तय किया था.

9- राज की पॉपुलर जैकेट 400$ की थी

फ़िल्म में राज की ये लेदर जैकेट बहुत पॉपुलर हुई थी. जिसके साथ ये 90s का स्टाइल स्टेटमेंट बन चुका था. बता दें कि उनके लिए ये जैकेट उदय चोपड़ा कैलिफ़ोर्निया के ‘Harley Davidson’ शो रूम से लाए थे.

इस फ़िल्म के इतने रोचक फैक्ट्स ही इसे 90s की सुपरहिट फ़िल्म बनाता है.