बॉलीवुड सेलेब्स के साथ तस्वीर खिंचवाने की हम सभी की ख़्वाहिश होती है, मगर सबको मौक़ा कहां मिलता है. ज़िंदगी में दो-चार स्टार्स के साथ भी अपनी फ़ोटो ख़िंच जाएं, तो जिंदगी सफ़ल मानो. लेकिन वहीं एक अपना भाई इंस्टा पर गदर काटे पड़ा है. जौन नाम लो, तौन सेलेब्स के साथ वो अपनी फ़ोटो चेपे पड़ा है. इन सेलेब्स में प्रियंका चोपड़ा से लेकर आयुष्मान ख़ुराना तक शामिल हैं. रणवीर और दीपिका की तो ये लौंडा बाक़ायदा शादी भी करवाए पड़ा है. स्टार्स का ये इतना फ़ेवरेट बन चुका है कि सैफ़ अली ख़ान ने तो इसे गोद में ही उठा लिया.
मगर सवाल ये है कि आख़िर ये सब हुआ कैसे? ज़्यादा दिमाग़ न खरचिये. ये सब फ़ोटोशॉप की कलाकारी है. Unseen Friend नाम का इंस्टा अकाउंट है, जिसके एडमिन को आजकल सिर्फ़ यही ख़ुराफ़ात सूझ रही है. मगर कुछ भी हो, अपना भाई ये काम इतना मास्टरी से कर रहा है कि इन फ़ोटोशॉप तस्वीरों को देखकर आप हंसी के मारे ज़मीन पर लोटने लगेंगे.
1. बस तुम्हारे साथ मुस्कुराने की तमन्ना थी.
ये भी पढ़ें: चार्ली चैप्लिन: वो एक्टर जो अपनी चुप्पी से भी बहुत कुछ बोल जाता था, चोरी हो गयी थी उनकी डेड बॉडी
2. ये देखने से पहले मुझे छोड़कर दुनिया अंधी क्यों नहीं हो गई.
3. तैमूर की गोद में सैफ़ीना के घर का दूसरा चिराग.
4. दीपिका-रणवीर की शादी के पीछे इस पंडित का हाथ था.
5. निक ये पिक देख ले, तो पटक के मारेगा बेटा.
6. भाई पर तो चौतरफ़ा प्यार बरस रहा है.
7. देखते-देखते तैमूर कितना बड़ा हो गया.
8. पिछली तस्वीरों के हिसाब से इन्हें भाई-बहन ही मानें.
9. बताओ यामी ने बिना बताए शादी कर ली.
10. हर बॉलीवुड सेलेब्स की शादी के पीछे इसी पंडित का हाथ है.
11. सभी कुंवारे श्रद्धा रखें, एक दिन स्त्री मिल ही जाएगी.
12. गुलाबो-सिताबो में भी भाई का अहम रोल था.
13. बेटा टाइगर तुम्हें न नोच खाए, तब कहना.
14. ओह, तो रसोड़े में हुए सारे बलाव के पीछे तुम थे.
15. ओहफ़ो, भाई का प्रधानमंत्री के साथ भी उठना-बैठना है.
16. इन्हें लड़कियों के बग़ल में बैठने का बहुत शौक है.
17. दिशा पटानी कुछ ज़्यादा ही प्यार से नहीं देख रही?
18. सर ये वाली पढ़िए, ज़्यादा मज़ेदार है.
कुछ भी कहो, लड़का ग़ज़ब टैलेंटेड है.