‘कभी-कभी मेरे दिल में ख़्याल आता है… के जैसे तुझको बनाया गया है मेरे लिए…’ ये गाना गुनगुनाते ही सभी को राखी गुलज़ार और अमिताभ की याद आ जाती होगी, पर हमें याद आती है शशि जी की. जिनको शायद फ़िल्मों के लिए ही बनाया गया था. अकसर औरतों के लिए कहा जाता है कि बनाने वाले ने बड़ी शिद्दत और वक़्त लगाकर बनाया है. लेकिन शशि कपूर के लिए भी यही अल्फ़ाज़ का इस्तेमाल करना ग़लत नहीं होगा. उनकी दिलकश आंखों किसी को भी आकर्षित कर सकती थीं.
अपने समय में एक से एक फ़िल्मों में बेहतरीन अभिनय दिया शशि कपूर ने. 18 मार्च, 1938 में जन्मे शशि जी अलग-अलग भाषाओं के लगभग 168 फ़िल्मों में नज़र आए. फ़िल्मों के अलावा उन्होंने थियेटर में भी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया. 4 दिसबंर 2017 को Liver Cirrhosis के कारण उनकी मौत हो गई और इसी के साथ बॉलीवुड के एक दौर का भी अंत हो गया.
शशि कपूर की 39 अनदेखी तस्वीरें-