International Projects Of Bollywood Stars: बॉलीवुड स्टार्स का International Project करना कोई नई बात नहीं है. ‘ऐश्वर्या राय बच्चन’, ‘प्रियंका चोपड़ा जोनस’, ‘दीपिका पादुकोण’, ‘अनुपम खेर’, ‘नसीरुद्दीन शाह’, ‘नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी’ दिवंगत अभिनेता ‘ओम पुरी’ और ‘इरफ़ान ख़ान’ हॉलीवुड में काम कर चुके हैं. इनके काम को काफ़ी सराहा भी गया था. इसी कड़ी में जुड़ते हुए ‘आलिया भट्ट’, ‘ऋतिक रोशन’, ‘वरुण धवन’, ‘शोभिता धुलिपाला’ और ‘साउथ एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभू’ इस साल अपना Hollywood डेब्यू करने वाली हैं.

International Projects Of Bollywood Stars
Image Source: newsbytesapp

आइए जानते हैं, कि साल 2023 में बॉलीवुड स्टार्स कौन-से Hollywood Projects (International Projects Of Bollywood Stars) पर काम करने वाले हैं.

1. प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas)

प्रियंका चोपड़ा जोनस पहले भी कई हॉलीवुड प्रोजेक्ट पर काम कर चुकी हैं. इस बार प्रियंका Amazon Prime पर रिलीज़ अमेरिकी Sci-Fi वेब सीरीज़ ‘Citadel’ में नज़र आएंगी. इस वेब सीरीज़ को Patrick Moran और The Russo Brothers द्वारा निर्देशित किया जाएगा. सीरीज़ के इंडियन Spin-Off में सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन नज़र आएंगे.

2. आलिया भट्ट (Alia Bhatt)

आलिया भट्ट अपना हॉलीवुड डेब्यू Netflix की Heart of Stone’ से करने वाली हैं, जिसे ब्रिटिश फ़िल्म निर्माता Tom Harper डायरेक्ट कर रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की शुरुआत मार्च 2022 में हुई थी, जो अगस्त 2023 में रिलीज़ होगी. इसमें उनके साथ ‘Gal Gadot’ और ‘Fifty Shades of Grey’ की एक्ट्रेस Jamie Dornan होंगी. Heart Of Stone का टीज़र पिछले साल सितंबर में रिलीज़ हुआ था. आलिया का कहना है कि,

फ़िल्म में ऐसे किरदार हैं जिनसे आप जुड़ा हुआ महसूस करेंगे.

3. समांथा रुथ प्रभू (Samantha Ruth Prabhu)

समांथा रुथ प्रभु Hollywood फ़िल्म Arrangements of Love से अपना Hollywood डेब्यू करने वाली हैं. इसमें वो एक Bisexual तमिल महिला का किरदार निभाएंगी, जो एक डिटेक्टिव एजेंसी चलाती है. इसे ‘Downton Abbey’ के निर्देशक Philip John निर्देशित करेंगे. ये फ़िल्म Timeri N. Murari की इसी नाम की एक किताब का रूपांतरण है. समांथा ने Philip John के साथ काम करने के बारे में बताया,

मैं Philip John के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं, जिनके प्रोजेक्ट्स को मैंने बारीक़ी से देखा है. मेरे लिए ये किरदार निभाना चुनौती और अवसर दोनों होगा. मैं सेट पर आने का इंतजार बेसब्री से कर रही हूं.

4. शोभिता धुलिपाला (Sobhita Dhulipala)

शोभिता धुलिपाला, जिन्हें ‘Made In Heaven’, ‘पोन्नियिन सेलवन 1’ और ‘मेजर’ में देखा गया था. शोभिता, देव पटेल द्वारा निर्देशित एक्शन-थ्रिलर ‘Monkey Man’ से Hollywood डेब्यू करने वाली हैं. India Today को साल 2021 में दिए इंटरव्यू में शोभिता ने कहा था,

मैंने क़रीब पांच साल पहले इसके लिए ऑडिशन दिया था फिर मुझे देव के साथ स्क्रीन टेस्ट के लिए कुछ दिनों में वापस कॉल आया. मुझे याद है कि, ये उस दिन कि बात है जब मैं अपनी पहली फ़िल्म रमन राघव 2.0 के साथ Cannes Film Festival के लिए जा रही थी.

5. ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan)

पिछले साल, रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋतिक रोशन ने American Spy Thriller Gersh Agency के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है, जिसके ज़रिए वो अपने बॉलीवुड प्रोजेक्ट को Hollywood में डेब्यू करेंगे. बात करें बॉलीवुड की तो साल 2024 में ऋतिक सिद्धार्थ आनंद की फ़िल्म ‘फ़ाइटर’ में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ काम करते नज़र आएंगे.

बॉलीवुड के ये टॉप स्टार्स अब Hollywood में भी अपना जलवा बिखेरते दिखाई देंगे.