Upcoming Bollywood Blockbuster Movies: शाहरुख़ ख़ान की ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वक़्त में कई बॉलीवुड फ़िल्में सुपर-डुपर हिट हो सकती हैं. फ़ैन्स भी कई फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. साल 2023 की गर्मियों के दौरान कई ऐसी फ़िल्में रिलीज़ होने वाली हैं, जो सूरज से भी ज़्यादा पारा बढ़ा सकती हैं. स्टार्स को इन फ़िल्मों से काफ़ी उम्मीदे हैं. (Most Awaited Bollywood Films)
तो आइए देखते हैं ऐसी फ़िल्मों की लिस्ट, जो ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती हैं-
Upcoming Bollywood Blockbuster Movies
1. आदिपुरुष
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/04/adipurush-2-1664858071.jpg)
भगवान राम की गाथा को पर्दे पर लाने वाली फिल्म ‘आदिपुरुष’ का दर्शकों को काफ़ी इंतज़ार है. भले ही फ़िल्म के VFX और स्टार्स के लुक्स को लेकर बवाल हुआ हो, मगर प्रभास की ये फ़िल्म पर्दे पर तहलका मचा सकती है. कृति सेनन और सैफ़ अली ख़ान भी फ़िल्म में लीड रोल में होंगे. फ़िल्म 16 जून को रिलीज़ हो सकती है.
2. मैदान
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/04/Maidaan.jpg)
इंडियन फ़ुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम को मॉडर्न इंडियन फुटबॉल का आर्किटेक्ट कहा जाता है. उन्हीं की लाइफ़ पर बेस्ड है ‘मैदान’, जिसमें अजय देवगन उनका क़िरदार निभाते नज़र आएंगे. फ़िल्म 23 जून को रिलीज़ हो सकती है.
3. रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/04/Screenshot-2023-04-28-144959.png)
इस फ़िल्म से करण जौहर डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं. फ़िल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र और शबाना आज़मी जैसे एक्टर्स हैं. 28 जुलाई को फ़िल्म रिलीज़ होगी.
4. एनिमल
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/04/MV5BMDQwOTI3NTMtZjA0My00M2E3LThmODUtODdiNTQ3ZjNiNGE3XkEyXkFqcGdeQXVyNTM2NTg3Nzg@._V1_FMjpg_UX1000_.jpg?w=732)
संदीप रेड्डी के डायरेक्शन में बनी इस फ़िल्म में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर जैसे एक्टर्स लीड रोल में हैं. ये एक्शन क्राइम थ्रिलर फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ हो सकती है. फ़िल्म में रणवीर का लुक देख कर तो यही लग रहा है कि फ़िल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी.
5. योद्धा
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/04/Yodha-Movie-OTT-Release-Date-1.jpg)
सिद्धार्थ मल्होत्रा की फ़िल्म ‘योद्धा’ भी बड़ी हिट साबित हो सकती है. करण जौहर इस फ़िल्म के निर्माता हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सिद्धार्थ एक रॉ एजेंट की भूमिका में होंगे और फ़िल्म की कहानी प्लेन क्रैश से जुड़ी है. कहा जा रहा है कि ये सच्ची घटना से प्रेरित फ़िल्म है. फ़िल्म 15 सितंबर को रिलीज़ हो सकती है.
6. जवान
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2023/04/Shah-Rukh-Khans-Jawan-CONFIRMED-for-June-2-release-new-promo-to-be-launched-in-the-first-week-of-May-1.jpg?w=1024)
पठान के बाद अब शाहरुख़ ख़ान ‘जवान’ में नज़र आएंगे. फ़िल्म में साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति भी होंगे. इस फ़िल्म को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट चरम पर है. IMDB ने भी इस फ़िल्म को ‘मोस्ट एन्टिसिपेटड मूवीज़’ की लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है. ऐसे में सभी को उम्मीद है कि SRK की जवान छप्पर फाड़ कमाई करेगी. बता दें, फ़िल्म 2 जून का रिलीज़ हो सकती है.
ये भी पढ़ें: सामंथा ख़ूबसूरती ही नहीं एक्टिंग के मामले में भी हैं ज़बरदस्त, पेश हैं उनके 8 Best Roles