Upcoming Movies Based On Indian Armed Forces: भारतीय सेना पर बनने वाली फ़िल्में दर्शकों को बहुत पसंद आती हैं. यही वजह है कि फ़िल्म मेकर्स आर्मी, वायुसेना, नेवी या फिर वॉर पर बेस्ड फ़िल्में बनाने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. 

अतीत में रिलीज़ हुई ऐसी कई फ़िल्मों ने फ़िल्म निर्माताओं को मुनाफ़ा कमाकर दिया है. आने वाले समय में भी भारतीय सेना बेस्ड कई फ़िल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. चलिए जानते हैं उन फ़िल्मों के बारे में जिनमें इंडियन आर्म्ड फ़ोर्सेस की कहानी और उनका अदम्य साहस दिखाई देगा. 

ये भी पढ़ें: बताएं इस मूवी का नाम, जिसमें सन्नी देओल बने थे PAK सैनिक, लगाए थे पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे

1. तेजस (Tejas)

tejas movie
IMDb

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत ने इस मूवी में लीड रोल प्ले किया है. इसमें वो फ़ाइटर प्लेन उड़ाती दिखेंगी. ये आज ही सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. 

ये भी पढ़ें: इस मेगाबजट फ़िल्म में शाहरुख, जैकी श्रॉफ जैसे 18 एक्टर्स थे…तब भी नहीं चल पाई, बताइए इस फ़िल्म का नाम

2. सैम बहादुर (Sam Bahadur)

sam bahadur
Leisurebyte

ये इंडिया के पहले फ़ील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक है. इसमें विक्की कौशल उनका किरदार निभाएंगे. मेघना गुलज़ार की ये मूवी 1 दिसंबर 2023 को रिलीज़ होगी.

3. फ़ाइटर (Fighter)

fighter
IMDb

फ़ाइटर मूवी में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी पर्दे पर दिखेगी. इसमें एक फ़ाइटर पायलट की स्टोरी होगी. इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं. ये अगले साल 25 को रिलीज़ होगी. 

4. पिप्पा (Pippa)

pippa movie
The Hindu

1971 में हुए भारत-पाकिस्तान के युद्ध पर आधारित है ये मूवी. इसमें ईशान खट्टर लीड रोल प्ले कर रहे हैं. ये मूवी अगले साल OTT या फिर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

5. बॉर्डर-2 (Border 2)

border 2
Bollywood Bubble

फ़िल्म गदर 2 की सफलता के बाद सनी देओल ने बताया था कि उनकी आईकॉनिक वॉर मूवी बॉर्डर का सीक्वेल बनेगा. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. फ़िलहाल इसकी रिलीज़ डेट नहीं आई है. 

6. स्काई फ़ोर्स (Sky Force)

sky force akshay kumar
IMDb

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय की ये अपकमिंग फ़िल्म 2 अक्टूबर 2024 में रिलीज़ होगी. ये मूवी भारत के पहले और सबसे घातक हवाई हमले पर बेस्ड है. 

7. ईक्किस (Ekkis)

ekkis movie
ZEE5

ये फ़िल्म परमवीर चक्र से सम्मानित सेकंड लेफ़्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की बायोपिक है. इसमें लीड रोल के लिए वरुण धवन और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा से बात चल रही है. 2025 में इसे रिलीज़ किया जा सकता है. 

आप इनमें से किस मूवी के लिए एक्साइटेड हैं?