Upcoming Bollywood Movies: नया साल बहुत जल्द ही आने वाला है और इसी के साथ आएंगी नई फ़िल्में जिन्हें देखने के लिए हम सब एक्साइटेड हैं. चलिए ज़्यादा देर न करते हुए जानते हैं उन बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में जो 2022 में हमें एंटरटेन करने आ रही हैं. 

ये भी पढ़ें: 2021 Hit & Flop Movies: इस साल कौन सी फ़िल्म बनी बॉक्स ऑफ़िस की बादशाह और कौन सी गिरी औंधे मुंह 

1. राधे श्याम 

बाहुबली फ़ेम प्रभास और पूजा हेगड़े इस मूवी में लीड रोल निभाते दिखाई देंगे. ये एक लव स्टोरी होगी. इसके निर्देश राधा कृष्ण कुमार हैं. ये 14 जनवरी को रिलीज़ होगी.

amazon

2. पृथ्वीराज(Upcoming Bollywood Movie)

इस फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर. इसमें लीड रोल अक्षय कुमार निभा रहे हैं. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 21 जनवरी को सिनेमाघर में लगेगी.

koimoi

3. बधाई दो

राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर ये फ़िल्म एक फ़ैमिली ड्रामा है. इसे हर्षवर्धन कुलकर्णी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये मूवी 4 फरवरी को रिलीज़ होगी.

4. गंगूबाई काठियावाड़ी 

इस फ़िल्म में आलिया भट्ट लीड रोल निभाती नज़र आएंगी. 18 फ़रवरी को रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया है. इसमें एक महिला डॉन की कहानी है.

YouTube

5. जयेशभाई जोरदार 

दिव्यांग ठक्कर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में हैं. ये कॉमेडी फ़िल्म 25 फरवरी को सिनेमाघर में रिलीज़ होगी.

amazon

6. बच्चन पांडे 

अक्षय कुमार की एक और फ़िल्म इस साल रिलीज़ होगी. इसे फ़रहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. 4 मार्च को इसकी रिलीज़िंग डेट फ़ाइनल हुई है. इसमें कृति सैनन और जैकलीन फ़र्नांडीज भी हैं.

theindianwire

7. शमशेरा 

ये रणबीर कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है, जो इस साल 18 मार्च को रिलीज़ होगी. इसे करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. 

yashrajfilms

8. भूल भुलैया 2 

ये 2007 में आई फ़िल्म भूल भुलैया का सीक्वल है. इसे अनीस बज्मी डायरेक्ट कर रहे हैं. इस बार इसमें कार्तिक आर्यन, तब्बू और किआरा आडवाणी जैसे स्टार्स हैं. फ़िल्म 25 मार्च को आ रही है. 

amazon

9. अनेक

आयुष्मान खु़राना और अनुभव सिन्हा एक बार फिर साथ आ रहे हैं. इस बार वो ‘अनेक’ फ़िल्म बना रहे हैं जो 31 मार्च को रिलीज़ होगी.

10. धाकड़ 

अगले साल आने वाली Upcoming Bollywood Movies में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फ़िल्म है ‘धाकड़’ का नाम भी शामिल है. ये एक एक्शन थ्रिलर है जो 8 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी. इसमें अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्ता भी हैं. इसे रजनीश रज़ी घई ने डायरेक्ट किया है.

amazon

11. लाल सिंह चड्ढा 

अगले साल आमिर ख़ान की फ़िल्म लाल सिंह चड्ढा भी आ रही है, जो हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स की फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गंप का हिंदी वर्ज़न होगी. इसमें करीना कपूर भी अहम रोल निभाती दिखेंगी. 14 अप्रैल इसकी रिलीज़िंग डेट है. 

dnaindia

12. मिशन मजनू

अगले साल स्पाई थ्रिलर मूवी लेकर आ रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा. इसमें उनकी को-स्टार होंगी रश्मिका मंदाना. शांतनु बागची के निर्देशन में बन रही ये फ़िल्म 13 मई को रिलीज़ होगी.

indianexpress

13. गोविंदा नाम मेरा

शशांक खेतान द्वारा निर्देशित ये एक कॉमेडी-ड्रामा है. इसमें किआरा आडवाणी, भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल जैसे स्टार्स हैं. फ़िल्म 10 जून को रिलीज़ होगी.

firstindia

14. डॉक्टर जी

इस फ़िल्म में एक और सामाजिक मुद्दे पर बात करते दिखेंगे एक्टर आयुष्मान खु़राना. इसमें उनका साथ देंगी रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह. अनुभूति कश्यप ने इसे डायरेक्ट किया है. फ़िल्म 17 जून को रिलीज़ होगी.

iwmbuzz

15. एक विलेन रिटर्न्स 

एक्शन थ्रिलर एक विलेन की ये सीक्वल है. इसमें जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर, दिशा पटानी और तारा सुतारिया जैसे स्टार्स हैं. इसे मोहित सूरी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 8 जुलाई को रिलीज़ होगी.

amazon

16. फ़ोन भूत 

गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित ये एक हॉरर-कॉमेडी है. इस फ़िल्म में कैटरीना कैफ़, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी जैसे कलाकार हैं. ये 15 जुलाई को सिनेमाघरों में लगेगी.

17. आदिपुरुष 

रामायण पर आधारित इस फ़िल्म में प्रभास, सैफ़ अली ख़ान और कृति सैनन जैसे स्टार्स हैं. इसे ओम राउत बना रहे हैं, ये फ़िल्म अगले साल 11 अगस्त को रिलीज़ होगी. 

amazon

18. रक्षा बंधन

अक्षय कुमार की एक और फ़िल्म अगले साल आ रही है. इसमें भूमि पेडनेकर उनके साथ होगी. इस कॉमेडी-ड्रामा को आनंद एल राय डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 11 अगस्त को रिलीज़ होगी.

amazon

19. ब्रह्मास्त्र 

अयान मुखर्जी निर्देशित इस फ़िल्म के रिलीज़ होने का इंतज़ार लोग काफ़ी दिनों से कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और रणबीर कपूर लीड रोल में हैं. 9 सितंबर को ये फ़िल्म रिलीज़ होगी.

indianexpress

20. तेजस

इस फ़िल्म कंगना रनौत मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी. सर्वेश मेवाड़ा द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 5 अक्टूबर को रिलीज़ होगी.

indianexpress

21. राम सेतु

अभिषेक शर्मा इस फ़िल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार, जैकलीन फ़र्नांडीज़ और नुसरत भरुचा जैसे कलाकार हैं. ये अगले साल 24 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. 

indianexpress

22. भेड़िया

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित ये एक हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है. इसमें वरुण धवन और कृति सैनन लीड रोल में हैं. ये 25 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज़ होगी. 

amazonaws

इनमें से किस फ़िल्म का इंतज़ार आप बेसब्री से कर रहे हैं, कमेंट बॉक्स में बताना.