Upcoming Movies in December: साल का आख़िरी महीना होने के चलते दिसंबर मस्ती और सेलेब्रेशन से भरा होता है. दुनिया के अन्य देशों की तरह भारत में भी आज लोगों को क्रिसमस का बेसब्री से इंतज़ार होता है. सेलेब्रेशन के इस मौक़े पर एंटरटेनमेंट का तड़का लग जाए तो मज़ा दोगुना हो जाता है. ये महीना ‘हॉलिडे’ और ‘एंटरटेनमेंट’ का डबल धमाका लेकर आ रहा है. दिसंबर की शुरुआत से लेकर अंत तक दर्शकों को सिनेमाघरों और OTT प्लेटफ़ॉर्म पर कई तरह की फ़िल्में देखने को मिलने वाली हैं.

ये भी पढ़िए: Bhediya Film Cast Fees: जानिए ‘भेड़िया’ के लिए वरुण धवन समेत इन कलाकारों ने कितनी फ़ीस ली है

चलिए जानते हैं दिसंबर महीने में सिनेमाघरों और OTT प्लेटफ़ॉर्म रिलीज़ हो रही हैं-

1- Qala

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान के बेटे बाबिल ख़ान ‘Qala’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. बाबिल ख़ान और तृप्ति डिमरी स्टारर ये फ़िल्म ये फ़िल्म 1 दिसंबर 2022 को Netflix India पर रिलीज़ हो रही है.

2- India Lockdown

मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म की कहानी कोरोना वायरस के बाद जारी लॉकडाउन के दर्द पर आधारित है. प्रतीक बब्बर और श्वेता बसु स्टारर ये फ़िल्म 1 दिसंबर को ZEE5 पर रिलीज़ होने जा रही है.

Upcoming Bollywood Movies in December

3- Freddy

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryran) स्टारर Freddy फ़िल्म को आप सिनेमाघरों में नहीं देख पाएंगे. ये फ़िल्म 2 दिसंबर, 2022 को DisneyPlus Hotstar पर रिलीज़ होने जा रही है.

4- Pippa

ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर स्टारर फ़िल्म Pippa साल 1971 के ‘भारत-पाकिस्तान युद्ध’ पर आधारित है. ये फ़िल्म 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

5- An Action Hero

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) स्टारर फ़िल्म An Action Hero भी 2 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. इस फ़िल्म में आयुष्मान पहली बार एक्शन करते नज़र आएंगे.

6- Salaam Venky

काजोल और विशाल जेठवा स्टारर फ़िल्म Salaam Venky मां और बेटे के दिल छू लेने वाले प्यार की कहानी है. इस फिल्म में आमिर ख़ान भी नज़र आएंगे. ये फ़िल्म 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

7- Maarrich

इस मर्डर-मिस्ट्री फ़िल्म के ज़रिए तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) पूरे 5 साल बाद बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. फ़िल्म वो पुलिस ऑफ़िसर के क़िरदार में नज़र आएंगे. ये फिल्म 9 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

8- Govinda Naam Mera

विक्की कौशल, क्यारा आडवाणी और भूमि पेडनेकर स्टारर Govinda Naam Mera फ़िल्म को सिनेमाघरों में देखने का मौका नहीं मिल पायेगा. ये फ़िल्म 16 दिसंबर, 2022 से DisneyPlus Hotstar पर स्ट्रीमिंग होगी.

8- Cirkus

रणवीर सिंह और पूजा हेगड़े स्टारर फ़िल्म Cirkus का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है. इस कॉमेडी के ज़रिए रोहित शेट्टी एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने आ रहे हैं. ये फ़िल्म 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है.

10- Ganapath

टाइगर श्रॉफ़ और कृति सिनोन स्टारर एक्शन फ़िल्म Ganapath का निर्देशन विकास बहाल ने किया है. ये फ़िल्म 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

ये भी पढ़िए: 2 मिनट में कैसे बनाएं ‘टोनी कक्कड़’ जैसा गाना, इस YouTuber ने बताया मज़ेदार तरीक़ा