Upcoming Movies On Friendship : बॉलीवुड (Bollywood) की स्टोरीलाइन में समय के साथ काफ़ी बदलाव आया है. डायरेक्टर्स और फ़िल्ममेकर्स ऐसी मूवीज़ बनाने पर ज़ोर दे रहे हैं, जिससे आज की जनरेशन और पुरानी जनरेशन दोनों रिलेट कर पाए. इसके साथ ही वो दोस्ती का कॉन्सेप्ट भी धीरे-धीरे एक्सप्लोर कर रहे हैं, जोकि आज की जनरेशन का एक अहम हिस्सा है. समय के साथ दोस्ती के मायने भी बदल रहे हैं. 

आइए आपको कुछ अपकमिंग फ़िल्मों के बारे में बता देते हैं, जो दोस्ती पर आधारित हैं. 

1. द आर्चीज़

फ़िल्म ‘द आर्चीज़’ ने रिलीज़ पहले से ही अपने टीज़र से काफी बज़ बना दिया है. इसमें कई स्टार किड्स हैं, जो इस फ़िल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. इसमें अगस्त्य नंदा, सुहाना ख़ान और ख़ुशी कपूर का नाम शामिल है, जो इसमें लीड रोल में होंगे. ये फ़िल्म आर्चीज़ कॉमिक्स के भारतीय रूपांतरण को एक रेट्रो फ़ील और लुक देती है, जोकि 60s के दशक में सेट किया गया है.  

Upcoming Movies On Friendship
youtube

ये भी पढ़ें: दोस्ती और दोस्त का साथ कितना खू़बसूरत होता है, यही एहसास कराती हैं बॉलीवुड की ये 13 फ़िल्में

2. यारियां 2

दिव्या खोसला कुमार की फ़िल्म ‘यारियां 2′ साल 2014 में आई फ़िल्म ‘यारियां’ की रीमेक है. ये कहानी चचेरे भाई-बहन की दोस्ती को एक्सप्लोर करती है. इसमें एक फ़ैमिली की कहानी दिखाई जाएगी, जो एक दोस्ती के धागे से बंधी हुई है. इस फिल्म में पर्ल वी पुरी और प्रिया प्रकाश वारियर लीड रोल में होंगे. 

indiatoday

3. फुकरे 3 

फ़िल्म फुकरे के दो पार्ट आने के बाद अब इसका तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है. ये कॉमेडी फ़िल्म आपको पेट पकड़ कर हंसने पर मजबूर कर देगी. फ़िल्म के लीड कैरेक्टर्स चूचा और जुगाडू जल्दी से धन अर्जित करने के तरीक़ों की तलाश जारी रखते हैं. इसके तीसरे पार्ट की शूटिंग की शुरुआत हो चुकी है. इसमें पहली बार ऑडियंस अली फ़ज़ल और ऋचा चड्ढा को एक साथ स्क्रीन पर देखेगी. 

koimoi

4. खो गए हम कहां

फ़िल्म का टाइटल ‘खो गए हम कहां‘, फ़िल्म ‘बार बार देखो‘ के एक गाने से लिया गया है. ये कहानी यंग तीन एडल्ट्स की दोस्ती को एक्सप्लोर करती है. इस फ़िल्म के टीज़र की ओपनिंग इस बात पर इशारा करता है कि फ़िल्म दोस्ती के किस हिस्से को एक्सप्लोर करने वाली है. टीज़र की शुरुआत में लिखा होता है कि ‘अपने दोस्त ढूंढें और फिर आपको फॉलोअर्स की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.’ फ़िल्म में अनन्या पांडे, आदर्श गौरव और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल्स में दिखाई देंगे.

cinestaan

ये भी पढ़ें: ये 16 Posters साफ़ बता रहे हैं कि स्कूल से कॉलेज के सफ़र में दोस्ती कितनी बदल जाती है

5. हेरा फ़ेरी 3

फ़िल्म ‘हेरा फ़ेरी‘ का तीसरा पार्ट जल्द ही आने वाला है. ये फ़िल्म की कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां से इसका अंत हुआ था. इसमें दशक के आइकॉनिक तिकड़ी को दिखाया जाएगा और उनकी दोस्ती दर्शाई जाएगी. 

wionews

6. डबल XL

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और हुमा क़ुरैशी एक सोशल कॉमेडी फ़िल्म के ज़रिए बॉडी शेमिंग के मुद्दे को उठाती दिखाई देंगी. ये फ़िल्म दो प्लस साइज़ महिलाओं के बीच के पहलुओं को एक्सप्लोर करती दिखाई देगी. फ़िल्म दोनों के बीच की गहरी दोस्ती और वो हर दिन जो इश्यूज़ फ़ेस करती हैं, उस पर आधारित होगी. इन दोनों के बीच एक चीज़ कॉमन है, वो है बॉडी शेमिंग, जो दोनों को कनेक्ट करती है. 

newsbugz

इन फ़िल्मों को देखने के लिए क्या आप एक्साइटेड हैं?