Movies Releasing On Independence Day Weekend: 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के मौक़े पर इस बार लंबा वीकेंड आ रहा है. इसलिए इसकी प्लानिंग पहले से ही कर ली जाए तो अच्छा है. अब जिसे घूमने जाना है हो अपनी-अपनी विश लिस्ट से डेस्टिनेशन तय कर सकता है और जो लोग घर पर ही रहकर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे उन्हें निराश होने की ज़रूरत नहीं है.

ऐसे लोगों के लिए घर पर मनोरंजन करने का इंतज़ाम हमने (बॉलीवुड पढ़िए) कर दिया है. इस दिन 1 नहीं 5 फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं. इन्हें आप घर या सिनेमाघरों में जाकर देख सकते हैं. चलिए जानते हैं इस दिन कौन-कौन सी फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं.

ये भी पढ़ें: सिर्फ़ स्टार्स से नहीं, कहानी से भी चलती हैं फ़िल्में. जैसे कम बजट में बनी ये 12 हिट फ़िल्में 

1. लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chadha) 

telegraphindia

आमिर ख़ान और करीना कपूर (Aamir Khan and Kareena Kapoor) की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है. इसमें साउथ इंडियन स्टार नागा चैतन्य भी अहम किरदार निभा रहे हैं. ये 11 अगस्त को आपके नज़दीकी सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. ये फ़ेमस हॉलीवुड मूवी Forrest Gump पर आधारित है. 

Movies

ये भी पढ़ें: रोज़ा से लेकर ओमेर्टा तक, ये हैं आतंकवाद पर बनी 10 बेस्ट बॉलीवुड फ़िल्में 

2. रक्षा बंधन (Raksha Bandhan) 

talktoiconic

रक्षा बंधन के त्यौहार पर इसी नाम से फ़िल्म रिलीज़ हो रही है. इसमें अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अहम रोल निभाते दिखाई देंगे. ये एक कॉमेडी-ड्रामा है जिसमें भूमि पेडनेकर उनकी को-स्टार हैं. फ़िल्म को आनंद एल. राय ने डायरेक्ट किया है.

3. यशोदा (Yashoda) 

thenewsminute

साउथ इंडियन स्टार समांथा रुथ प्रभु की ये फ़िल्म एक साई-फ़ाई कैटेगरी की मूवी है. इनकी इस फ़िल्म को हिंदी, अंग्रेज़ी, तमिल, तेलुगु और मलयालम 5 भाषाओं में 12 अगस्त को रिलीज. किया जाएगा.

4. टीकू वेड्स शेरू (Tiku Weds Sheru) 

easterneye

नवाजु़द्दीन सिद्दीक़ी और अवनीत कौर इस फ़िल्म में लीड रोल निभा रहे हैं. इसे कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस कर रहा है. इसकी रिलीज़ डेट फ़िलहाल तो फ़ाइनल नहीं है, लेकिन बताया जा रहा है कि इसे 9 अगस्त को OTT पर रिलीज़ किया जा सकता है.

5. डे शिफ़्ट (Day Shift)

minutemedia

इस हॉलीवुड मूवी को Netflix पर 12 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा. इसमें Jamie Foxx, Dave Franco, Natasha Liu Brodizzo, और Meagan Good जैसे स्टार्स हैं. इसे हिंदी और इंग्लिश में रिलीज़ किया जाएगा. 

ये 15 अगस्त वाला वीकेंड वाकई में एंटरटेनिंग होगा.