पिछले साल की तरह ही इस साल भी Netflix कुछ मज़ेदार वेब-सीरीज़ लेकर आने वाला है. इनमें से कुछ शो पुरानी वेब सीरीज़ के सीक्वल होंगे तो कुछ नई कहानियों से हमारा मनोरंजन करेंगे. हमने Netflix पर आने वाली कुछ वेब सीरीज़ की एक लिस्ट तैयार की है, जिन्हें आपको अपनी Watchlist में ज़रूर शामिल करना चाहिए.
1. Grace and Frankie: Season 6
ये एक अमेरिकन कॉमेडी सिटकॉम है, जिसे लोग काफ़ी पसंद कर रहे हैं. इसमें दो ऐसी बुज़ुर्ग महिलाओं कहानी है, जिनके पति एक दूसरे से प्यार करते हैं. इस परिस्तिथि का सामना ये दोनों कैसे करती हैं, यही इसमें दिखाया जा रहा है.
2. Ares
17 जनवरी को इसे रिलीज़ किया जाएगा. इसमें दो दोस्तों की कहानी दिखाई जाएगी जो धन और पॉवर के लालच में आकर एक राक्षस के चंगुल में फंस जाते हैं.
3. Sex Education: Season 2
सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर आधारित इस वेब सीरीज़ का पहला सीज़न हिट रहा था. इसका दूसरा सीज़न 17 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा.
4. Chilling Adventures Of Sabrina: Part 3
सुपरनेचुरल शक्तियों से भरा एक शो है. इसमें एक ऐसी चुड़ैल की कहानी है, जो अपने प्यार को बचाने के लिए नरक में प्रवेश कर जाती है.
5. Ragnarok
उत्तरी जर्मनी की पौराणिक कथाओं पर आधारित है ये वेब सीरीज़. इसमें कुछ ऐसे लोगों की कहानी दिखाई जाएगी, जो जैसे दिखते हैं वैसे हैं नहीं.
6. Bojack Horseman: Season 6 ( Part 2)
ये एक पॉपुलर एनीमेशन वेब सीरीज़ है. इसके छठे सीज़न के फ़ाइनल एपिसोड्स 31 जनवरी को रिलीज़ होंगे.
7. Narcos Mexico: Season 2
ये एक अमेरिकन क्राइम ड्रामा है, जिसे दर्शकों ने ख़ूब सराहा था. इसमें ड्रग माफिया का नेक्सेस दिखाया गया है. 13 फरवरी को इसका दूसरा सीज़न आएगा.
8. Money Heist :Season 4
इस पॉपुलर वेब सीरीज़ को ‘La Casa De Papel’ के नाम से भी जाना जाता है. स्पेन के परिदृश्य में बनी ये वेब सीरीज़ 3 अप्रैल 2020 को रिलीज़ होगी.
9. After Life Season 2
इस कॉमेडी वेब सीरीज़ में एक ऐसे इंसान की कहानी है, जो अपनी पत्नी की मौत के बाद एकदम बदल जाता है. इसका दूसरा सीज़न मार्च तक आने की संभावना है.
10. Good Girls: Season 3
ये एक क्राइम-ड्रामा वेब सीरीज़ है, जिसमें तीन महिलाओं की स्टोरी है, जो ख़तरनाक क्रिमिनल्स हैं.
11. The Haunting of Bly Manor
ये एक हॉरर वेब सीरीज़ है, जो Henry James के नॉवेल The Turn of the Screw पर बेस्ड है.
12. Spinning Out
इसमें स्केटिंग ओलंपिक के लिए कड़ी मेहनत करने वाली एक लड़की की स्टोरी दिखाई जा रही है. अपने करियर, घर और प्यार के बीच वो कैसे संतुलन साधती इस वेब सीरीज़ में दिखाया जा रहा है.
13. Medical Police
इस वेब सीरीज़ में दो ऐसे डॉक्टर्स की कहानी है, जो ब्राज़ील में एक ख़तरनाक वायरस की खोज कर लेते हैं. इसके बाद क्या होगा यही इसमें दिखाया जा रहा है.
14. The Healing Powers Of Dude
ये एक कॉमेडी वेब सीरीज़ है. इसमें एक 11 साल के लड़के की कहानी है, जो लोगों से दूर भागता है और एक डॉग के साथ ख़ुद को कम्फ़र्टेबल और मज़बूत पाता है.
15. Queen Sono
ये एक साउथ-अफ़्रीकन क्राइम वेब सीरीज़ है. इसमें एक ऐसे सिक्रेट एजेंट की कहानी है जो अपने काम और पर्सनल लाइफ़ के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश में जुटी हुई है.
16. Messiah
इस साल जनवरी में ही इसे रिलीज़ किया गया है. इसमें एक ऐसे शख़्स की कहानी है, जिस पर लोग आंख मूंद कर विश्वास करते हैं. ये चमत्कारिक आदमी अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा साबित हो सकता है, इसकी जांच सीआईए कर रही है.
17. AJ and The Queen
ये एक अमेरिकन कॉमेडी वेब सीरीज़ है जिसमें RuPaul और Michael Patrick King लीड रोल में दिखाई देंगे.
इनमें से कौन-सी वेब सीरीज़ के लिए आप सबसे ज़्यादा एक्साइटेड हैं, कमेंट कर हमसे ज़रूर शेयर करें.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.