Upcoming Bollywood Sequel Movies 2023: बॉलीवुड में कई ऐसी मूवी हैं जिनके सीक्वल का इंतज़ार दर्शकों को रहता है. इसलिए फ़िल्म मेकर्स किसी हिट फ़िल्म का दूसरा पार्ट बनाने के लिए तैयार रहते हैं.
इस साल भी कुछ मोस्ट अवेटेड फ़िल्मों के सीक्वल रिलीज़ होने वाले है. इनमें से कुछ की शूटिंग पूरी हो चुकी है तो कुछ पोस्ट-प्रोडक्शन फ़ेज में हैं. आइए आपको बताते हैं उन बॉलीवुड फ़िल्मों के बारे में जिनके सीक्वल इस साल रिलीज़ होगें. बॉलीवुड फ़ैंस तो पक्का इन्हें लेकर एक्साइटेड होंगे…
Upcoming Sequel Movies In 2023
ये भी पढ़ें: कभी ‘बिल्ला’ नाम से मशहूर था बॉलीवुड का ये ख़ूंख़ार विलन, आख़िर अचानक कहां हो गया ग़ायब?
1. ओएमजी-2 (OMG 2)
अक्षय कुमार की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 2012 में इसी नाम से आई फ़िल्म Oh My God का सीक्वल है. पिछली बार परेश रावल की एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी, लेकिन इस बार वो उन्हें मिस करने वाले हैं. इस बार पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम जैसे स्टार्स इसकी शोभा बढ़ा रहे हैं. फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होगी.
2. गदर-2 (Gadar 2)
अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित सुपरहिट फ़िल्म ‘गदर’ का भी सीक्वल तैयार है. ये भी 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ होगी. इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा लीड रोल में हैं. इस बार दर्शकों को पक्का अमरीश पुरी की इसमें खलेगी.
ये भी पढ़ें: इन 8 बॉलीवुड फ़िल्मों में क़िरदारों ने नहीं बदले कपड़े, एक ही आउटफ़िट में निपटा दी फ़िल्म
3. ड्रीम गर्ल-2 (Dream Girl 2)
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान ख़ुराना की ड्रीम गर्ल हिट रही थी. इसका सीक्वल भी बनकर तैयार है. इसका टीज़र आ चुका है. ये फ़िल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.
4. फुकरे-3 (Fukrey 3)
पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, ऋचा चड्ढा, मनजोत सिंह और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फ़िल्म ‘फुकरे’ का तीसरा पार्ट आ रहा है. मृगदीप सिंह लांबा इसके डायरेक्टर हैं. इसे आने वाली 1 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा.
5. टाइगर-3 (Tiger 3)
बॉलीवुड स्टार सलमान ख़ान और कैटरीना कैफ़ की जोड़ी एक बार फिर से पर्दे पर एक्शन करने आ रही है. फ़िल्म होगी ‘टाइगर 3’ इसमें वो स्पाई के रोल में दिखेंगे. ये फ़िल्म 10 नवंबर को रिलीज़ होगी.
6. इश्क विश्क रिबाउंड (Ishq Vishk Rebound)
2003 में आई शाहिद कपूर की हिट फ़िल्म ‘इश्क विश्क’ का भी सीक्वल तैयार है. इसका नाम होगा ‘इश्क विश्क रिबाउंड’. इस मूवी में पश्मीना रोशन, रोहित श्रॉफ़, जिबरान ख़ान और नायला ग्रेवाल जैसे कलाकार होंगे. इसकी रिलीज़िंग डेट फ़ाइनल नहीं है, लेकिन ख़बर है कि ये इसी साल रिलीज़ होगी.
7. फिर गोलमाल (Phir Golmaal)
रोहित शेट्टी की सुपरहिट ‘गोलमाल’ सीरीज़ की पांचवी फ़िल्म भी आ रही है. इसका नाम है ‘फिर गोलमाल’. इसमें एक बार फिर से गोपाल, माधव, लक्ष्मण, लकी की मस्ती और कॉमेडी देखने को मिलेगी. इसकी भी रिलीज़िंग डेट फ़ाइनल नहीं हुई है.
इन मूवीज़ के फ़ैंस को इनका इंतज़ार है.