Upcoming South Movies : साउथ सिनेमा (South Cinema) का क्रेज़ लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बॉलीवुड लवर्स का आकर्षण भी धीरे-धीरे साउथ इंडियन फ़िल्मों की ओर शिफ्ट होता जा रहा है. भले ही 2022 का आख़िरी महीना चल रहा है, लेकिन साउथ फ़िल्में हमारा एंटरटेनमेंट 2023 में भी अपनी ज़बरदस्त स्टोरीलाइन से जारी रखेंगी. ऐसी कई सारी साउथ मूवीज़ हैं, जो 2023 में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं.

आइए आपको 2023 में रिलीज़ होने वाली मोस्ट अवेटेड साउथ इंडियन फ़िल्मों के बारे में बता देते हैं.

1.  वरिसु

साउथ इंडियन सिनेमा के दिग्गज अभिनेता थलापति विजय काफ़ी समय से लेकर मूवी ‘वरिसु’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. इस मूवी में वो रश्मिका मंदाना के साथ नज़र आएंगे. ये एक तमिलभाषा की फ़िल्म है, जिसका निर्देशन वामशी पेडिपल्ली कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, इसे मेकर्स हिंदी भाषा में रिलीज़ करने की प्लानिंग में हैं. मूवी अगले साल 12 जनवरी को रिलीज़ होगी.

Upcoming South Movies
koimoi

ये भी पढ़ें: दिसंबर 2022 में ये 6 वेब सीरीज़ देंगी OTT पर दस्तक, देंगी एंटरटेनमेंट का डबल धमाका

2. पुष्पा 2: द रूल 

अल्लू अर्जुन की फ़िल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ काफ़ी हिट गई थी. अब इसका दूसरा पार्ट ‘पुष्पा: द रूल’ दिसंबर 2023 में रिलीज़ किया जाएगा. ये फ़िल्म लाल चंदन की तस्करी पर आधारित है. डायरेक्टर के मुताबिक अगले साल इसकी शूटिंग अप्रैल या मई में शुरू हो जाएगी और साल के अंत तक इसे रिलीज़ कर दिया जाएगा. 

timesofindia

3. कैथी 2

कार्ति स्टारर तमिल फ़िल्म ‘कैथी‘ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. अगली साल इसके निर्देशक लोकेश कनगराज इस फ़िल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और साल के अंत में ये फ़िल्म रिलीज़ हो जाएगी. 

hindustantimes

4. सालार

सालार एक आगामी भारतीय एक्शन फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. होम्बले फ़िल्म्स के तहत विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित, फ़िल्म को तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ शूट किया गया है. इसमें प्रभास के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू भी लीड रोल में होंगे. फ़िल्म अगले साल 28 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

zeenews

5. इंडियन 2

बॉलीवुड और साउथ पर एक साथ राज करने वाले कमल हासन अगले साल अपनी ज़बरदस्त मूवी ‘इंडियन 2’ लेकर आ रहे हैं. उनकी फ़िल्म का पोस्टर पहले ही रिलीज़ हो चुका है, जिसमें वो राजनेता के क़िरदार में नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म में उनके साथ काजल अग्रवाल और रकुल प्रीत भी नज़र आएंगी. इस तमिल फ़िल्म के जनवरी 2023 में रिलीज़ होने की संभावनाएं हैं.

newsbytesapp

6. आदिपुरुष

तेलुगू फ़िल्म ‘आदिपुरुष‘ महाकाव्य रामायण से प्रेरित आगामी भारतीय बॉलीवुड फ़िल्म है. इस मूवी में प्रभास ‘राम‘ के क़िरदार में, ‘कीर्ति सैनन ‘मां सीता’ के क़िरदार में और सैफ़ अली ख़ान ‘रावण’ के रोल में नज़र आएंगे. ये मूवी अब 16 जून 2023 को रिलीज़ होगी. 

koimoi

ये भी पढ़ें: दिसंबर में रिलीज़ हो रही हैं ये 10 फ़िल्में, फैंस को मिलेगा ‘हॉलिडे’ और ‘एंटरटेनमेंट’ का डबल धमाका

7. वाडा चेन्नई 2

इस तमिल फ़िल्म के सीक्वल में धनुष ‘अनबू’ के रोल में नज़र आएंगे. इसका पहला पार्ट 2018 में रिलीज़ किया गया था और ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था. ये मूवी 14 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी.

timesofindia

8. हरि हारा वीरा मल्लू

ये एक अपकमिंग तेलुगू पीरियड एक्शन एडवेंचर फ़िल्म होगी, जिसमें पवन कल्याण के अलावा अर्जुन रामपाल, निधि अग्रवाल और नरगिस फाख़री लीड रोल में होंगे. फ़िल्म में पौराणिक डाकू वीरा मल्लू की लाइफ़ को शोकेस किया जाएगा. ये 30 मार्च 2023 को रिलीज़ होगी.

thehindu

इन फ़िल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है.