80-90 के दशक में बॉलीवुड में दो-हीरो वाली फ़िल्में बहुत बनाई जाती थी. ये हिट भी होती थीं और दोनों ही हीरो को दर्शक ख़ूब पसंद करते थे. जैसे ‘करण-अर्जुन’, ‘शोले’, ‘राम लखन’. 2000 के दशक में ये ट्रेंड कम हो गया और गिनी-चुनी दो हीरो वाली फ़िल्में बनने लगी.
ये भी पढ़ें: मोहब्बतें से लेकर अग्निपथ तक बॉलीवुड की ये 15 फ़िल्में, हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों की कॉपी थीं
1. पठान
शाहरुख़ ख़ान की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है जिसमें उनके साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे जॉन अब्राहम. सिद्धार्थ आनंद की इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं. इस फ़िल्म से 4 साल बाद पर्दे पर वापसी करेंगे शाहरुख़. इसमें वो एक जासूस का रोल प्ले कर रहे हैं वहीं जॉन विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. ये फ़िल्म 25 जनवरी 2023 को रिलीज़ की जाएगी.
2. फ़ोन भूत
बॉलीवुड के दो यंग स्टार्स इसमें एक साथ काम करते दिखाई देंगे. ये एक हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है जिसमें कटरीना कैफ़ के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर जैसे स्टार्स काम कर रहे हैं. ये फ़िल्म इसी साल जुलाई में रिलीज़ हो सकती है.
3. टाइगर 3
‘एक था टाइगर’ और ‘टाइगर ज़िंदा है’ की सफलता के बाद अब सलमान ख़ान इसकी तीसरी फ़्रेंचाइजी ला रहे हैं टाइगर 3. इसमें उनके साथ पर्दे पर पहली बार काम करते दिखाई देंगे इमरान हाशमी. वो इस मूवी में एक विलेन के रोल में दिखाई देंगे. मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 21 अप्रैल 2023 को रिलीज़ होगी. इसमें कटरीना कैफ़ का भी जलवा देखने को मिलेगा.
Two-Hero Films
4. थैंक गॉड
Thank God एक कॉमेडी मूवी है, इसमें अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की जोड़ी दिखाई देगी. इसे इंद्र कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें रकुल प्रीत सिंह भी हैं. इसे T-Series और Maruti International प्रोड्यूस कर रहे हैं. Two-Hero Films वाली लिस्ट में इसका नाम भी शामिल है.
5. बड़े मियां छोटे मियां
डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर एक एक्शन-थ्रिलर फ़िल्म बना रहे हैं बड़े मियां छोटे मियां(Bade Miyan Chote Miyan). इसमें बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय और टाइगर श्रॉफ़ की जोड़ी पहली बार बिग स्क्रीन पर साथ दिखाई देगी. ये फ़िल्म क्रिसमस 2023 पर सिनेमाघरों में लगेगी.
6. सेल्फ़ी
मलयालम फ़िल्म ड्राइविंग लाइसेंस का हिंदी रीमेक होगी ये फ़िल्म. इसमें अक्षय कुमार(Akshay Kumar) और इमरान हाशमी(Emraan Hashmi) मुख्य भूमिका निभाएंगे. इसे करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया जाएगा. फ़िल्म में अक्षय एक सुपरस्टार और इमरान उनके फ़ैन के रोल में दिखाई देंगे.
7. बच्चन पांडे
अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है बच्चन पांडे. इमसें वो अरशद वारसी के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखाई देंगे. फ़िल्म में कृति सैनन और पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार भी हैं. इस फ़िल्म को फरहाद सामजी डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 18 मार्च 2022 को रिलीज़ हो रही है.
8. विक्रम वेधा
इसी नाम से आई हिट तमिल फ़िल्म विक्रम वेधा का हिंदी वर्ज़न होगी ये फ़िल्म. इसमें ऋतिक रोशन और सैफ़ अली ख़ान लीड रोल में नज़र आएंगे. 19 साल बाद ये जोड़ी पर्दे पर साथ दिखाई देगी. आख़िरी बार ये ना तुम जानो ना हम में साथ दिखाई दिए थे. इस फ़िल्म में ऋतिक एक गैंगस्टर और सैफ़ एक पुलिसवाले का रोल कर रहे हैं.
इनमें से कौन सी जोड़ी को साथ देखने के लिए आप बेताब हैं, कमेंट सेक्शन में बताना.