Urdu Words In Bollywood: उर्दू (Urdu) भाषा काफ़ी ख़ूबसूरत है. ये भाषा शब्दों और भावों को जो गहराई देती है, वह जादुई है. यह भाषा बड़े पैमाने पर बॉलीवुड फ़िल्मों और गानों में इस्तेमाल की जाती है. इसके शब्द बॉलीवुड गानों में अक्सर सुनाई देते हैं, जो हमारे अंदर के छिपे शायर को बाहर निकालने की ताक़त रखते हैं. ऐसे बॉलीवुड के कई गाने हैं, जिनमें उर्दू शब्दों का इस्तेमाल किया गया है.
आज हम आपको कुछ ऐसे ही उर्दू के शब्दों और उनके अर्थ बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल बॉलीवुड गानों में किया गया है.
Urdu Words In Bollywood
- ‘आफ़रीं आफ़रीं’ गाना उस्ताद नुसरत फ़तेह अली ख़ान ने गाया है. इसके बाद इस गाने को कोक स्टूडियो ने अपने वर्ज़न में गाया था, जो काफ़ी पॉपुलर हुआ था.
2. मोहम्मद रफ़ी द्वारा गाया आइकॉनिक गाना ‘लिखे जो ख़त तुझे’ आज भी लोगों की जुबां पर है. ऐसे और भी कई गाने हैं, जिनमें ख़त शब्द का उपयोग किया गया है.
ये भी पढ़ें: उर्दू के वो 7 ख़ूबसूरत शब्द, जो गुलज़ार साहब के लिखे गानों ने हमें सिखाए हैं
3. आयुष्मान ख़ुराना स्टारर गाने ‘इक मुलाक़ात’ की लाइन ‘मुसलसल नज़र बरसती रही, तरसते हैं हम भीगे बरसात में’ याद है?
4. ऐश्वर्या राय स्टारर ‘उमराव जान’ का गाना ‘पहले पहल’ अपने आप में अलका याग्कनिक द्वारा गाया गया सबसे ख़ूबसूरत ट्रैक है. ‘वस्ल की रात में, हाथ है हाथ में’ के बोल ने कई लोगों को ये सोचने पर मजबूर कर दिया कि ‘वस्ल’ का मतलब क्या होता है.
5. फ़िल्म ‘बर्फ़ी’ का गाना ‘फिर ले आया दिल’ ज़्यादातर सबके दिलों में बसा हुआ है. इसके बोल ‘दिल कह रहा है, उससे मयस्सर कर भी आओ, वो जो दबी सी आस बाकी है’ ने कईयों के दिलों के तार छेड़ दिए थे.
6. ‘सुन मेरे हमसफ़र, क्या तुझे इतनी सी भी ख़बर’ गाना आज भी प्रेमियों का फ़ेवरेट है.
7. जितना ख़ूबसूरत ये शब्द है, उतना ही ख़ूबसूरत उसका मीनिंग है. ये कई गानों में यूज़ हुआ है.
ये भी पढ़ें: उर्दू के इन ख़ूबसूरत अल्फ़ाज़ों को अपनी बातों में शामिल कर लें, फिर आम सी बात भी शायरी लगेगी
8. फ़िल्म ‘बादशाहो’ में राहत फ़तेह अली ख़ान द्वारा गाया गाना ‘मेरे रश्क़-ए-कमर’ गाना उस दौरान ख़ूब ट्रेंड में था.
9. अरिजीत सिंह के गाने ‘फिर ले आया दिल’ में ‘ब-दस्तूर’ शब्द का भी प्रयोग हुआ है.
10. हाल ही में फ़िल्म ‘शिद्दत’ ने भी इस शब्द का मीनिंग ढूंढने के लिए हमें जिज्ञासु कर दिया था.
11. रूप कुमार राठौड़ का गाना ‘तेरी जुस्तजू’ फ़िल्म ‘शोर इन द सिटी’ का मास्टरपीस है.
12. ‘कभी किसी को मुक़म्मल जहां नहीं मिलता’ गाने की लाइनें इतनी ख़ूबसूरत हैं, कि इसे बार-बार सुनने का जी करता है.
13. शक़ील बदायूनीं का लिखा हुआ गाना ‘चौदहवीं का चांद हो, या आफ़ताब हो’ आइकॉनिक है. इसमें एक प्रेमी की ख़ूबसूरती की सूरज से तुलना की जा रही है.
14. किशोर कुमार का गाना ‘मेरे महबूब’ उर्दू शब्दों का ख़जाना है. इसमें इनायत शब्द भी यूज़ किया गया है.
बॉलीवुड गानों में उर्दू शब्द एक ख़ूबसूरत ठहराव देते हैं.