Urfi Javed and Chetan Bhagat Controversy in Hindi: अगर आप सोशल मीडिया और एंटरटेनमेंट ख़बरों से जुड़े हैं, तो उर्फी जावेद आपके लिए कोई नया नाम नहीं होगा. उर्फी जावेद एक टेलीविज़न एक्ट्रेस और एक मॉडल हैं, जो अपनी अतरंगी फ़ैशन और बेबाकी के लिए चर्चा में रहती हैं. अपने फ़ैशन के लिए लाइम लाइट में रहने वाली उर्फी जावेद कई बार सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो जाती हैं और उन्हें भद्दे कॉमेंट्स का सामना भी करना पड़ता है, लेकिन वो अपने अंदाज़ में इनका पलटवार भी करती हैं.
हाल ही में भारत के फ़ेमस लेखक चेतन भगत द्वारा उर्फी जावेद पर की गई टिप्पणी पर उर्फी जावेद ने ज़ोरदार पलटवार किया है. इसके बाद चेतन भगत और उर्फी जावेद के बीच सोशल मीडिया वार (Urfi Javed and Chetan Bhagat Controversy) शुरू हो गया है.
आइये, इस ख़ास लेख में हम आपको विस्तार से बताते हैं क्या है उर्फी जावेद और चेतन भगत के बीच विवाद (Urfi Javed and Chetan Bhagat Controversy), जो इस वक़्त चर्चा का विषय बना हुआ है.
कहां से शुरू हुआ उर्फी-चेतन भगत विवाद (Urfi Javed and Chetan Bhagat Controversy)
Urfi Javed and Chetan Bhagat Controversy in Hindi: चेतन भगत विवाद की शुरुआत होती है चेतन भगत द्वारा उर्फी जावेद पर की गईं कुछ टिप्पणियों से. हाल ही इंडिया टूडे ग्रुप ने अपना सालाना ‘साहित्य आज तक’ का आयोजन किया था, जिसमें कई गेस्ट को बातचीत के लिए बुलाया गया, जिसमें एक चेतन भगत भी थे. बातों-बातों में चेतन भगत ने उर्फी जावेद पर ड्रेसिंग सेंस पर टिप्पणी कर दी, जिसके बाद मामला गरमा गया और उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर इसका जवाब दिया.
क्या कहा था चेतन भगत ने?
Urfi Javed and Chetan Bhagat Controversy in Hindi: साहित्य आज तक के मंच पर चेतन भगत कहते हैं कि, जब मैंने किताब लिखना शुरू किया था, तब अलग इंडिया था. कोई स्मार्टफ़ोन नहीं था, डेटा नहीं था. मोबाइल फ़ोन हल्के-हल्के आने शुरू हुए थे. डेटा क्या होता है, ये पता नहीं था. वेब प्लेटफ़ॉर्म भी नहीं था. इंस्टाग्राम रील्स नहीं थे, शॉर्ट्स नहीं था. एक एंटरटेनमेंट की कमी-सी थी. लेकिन, अब ऐसा नहीं है, अब एंटरटेनमेंट की भरमार है.”
वो आगे कहते (Chetan Bhagat on Urfi Javed in Hindi) हैं कि “इंटरनेट अच्छी चीज़ आई है, लेकिन इसने कहीं न कहीं हमारे युवा को कमज़ोर भी बना दिया है. लड़के सारा दिन रील्स देखते रहते हैं, लड़कियों की फ़ोटो लाइक कर रहे हैं, लिख रहे हैं. इसमें उर्फी जावेद की भी फ़ोटो है. सब को उर्फी जावेद की ड्रेसेस पता हैं.”
ऑडियंस की तरफ़ देखते हुए कहते हैं कि क्यों पता है? क्या कोर्स में आने वाला है? तरक़्क़ी होने वाली है? जॉब इंटरव्यू में जाकर कहने वाले हो कि सर मुझे उर्फी जावेद की सभी ड्रेसस पता हैं. इसमें उस बेचारी (उर्फी) की ग़लती नहीं है, वो अपना करियर बना रही है. चेतन आगे कहते हैं कि, “ऐसे 50 और हैं.”
चेतन यहीं नहीं थमें, वो आगे कहते (Chetan Bhagat on Urfi Javed in Hindi) हैं कि, “ एक यूथ वो है जो कारगिल पर बैठकर देश की रक्षा कर रहा है और एक यूथ ये है, जो बिस्तर में घुसकर उर्फी जावेद की फ़ोटो देख रहा है. मैं भी उर्फी की तस्वीर देखकर आया हूं. आज उर्फी ने दो फ़ोन पहने हैं. उन्होंने आगे कहा कि उर्फी जावेद जैसे लोग मिलते रहते हैं और इसपर कहानियां बनती रहती हैं.”
उर्फी जावेद का पलटवार
Urfi Javed and Chetan Bhagat Controversy in Hindi: चेतन भगत द्वारा कही गईं बातों को उर्फी ने गंभीरता से लिया है. इंस्टाग्राम के ज़रिये उर्फ़ी जावेद ने चेतन भगत पर आरोप लगाया कि वो रेप कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं.
क्या होता है रेप कल्चर?
इसे आसान भाषा में समझें- रेप कल्चर यानी एक ऐसा कल्चर जहां यौन हिंसा और दुर्व्यवहार को सामान्य करने की कोशिश की जाती है. जहां इसे स्वीकार किया जाता है, माफ़ किया जाता है, हंसी उड़ाई जाती है और समाज के लोगों द्वारा इसे चुनौती नहीं दी जाती है.
Urfi Javed on Chetan Bhagat in Hindi: उर्फी जावेद ने चेतन भगत को बीमार दिमाग़ वाला कहते हुए ये भी कहा, “रेप कल्चर को बढ़ावा देना बंद करो. पुरुषों के व्यवहार के लिए एक महिला के कपड़ों को दोष देना 80 के दशक जैसा है. आपको कौन डिस्ट्रैक्ट कर रहा था, जब आप अपने से आधी उम्र की लड़कियों को मैसेज़ कर रहे थे? हमेशा ऑपोज़िट जेंडर पर ब्लेम करना, अपनी कमियों और ग़लतियों को स्वीकार न करना! आप जैसे लोग यूथ को भ्रमित कर रहे हैं.”
उर्फी जावेद ने चेतन भगत के कथित व्हाट्सएप संदेशों के स्क्रीनशॉट भी साझा किए हैं, जो 2018 में #MeToo आंदोलन के दौरान लीक हुए थे.
चेतन भगत का जवाब
उर्फी जावेद के कथित स्क्रीनशॉट्स पर चेतन भगत ने ट्वीट के ज़रिये अपने बचाव में कहा कि, “मैंने कभी किसी से बात नहीं की, न ही चैट किया, न ही मुलाक़ात की और न ही किसी से जान-पहचान है, जैसा ये फैलाया जा रहा है कि मैंने ये सब किया है. ये फ़ेक है और साथ ही एक गैर-मुद्दा है.”
“मै किसी की आलोचना नहीं की है और मुझे ये भी लगता है कि लोगों को इंस्टाग्राम पर समय बर्बाद करने से रोकने और फ़िटनेस और करियर पर ध्यान देने की बात कहना कुछ ग़लत नहीं है.”
चेतन भगत की इस बात पर सहमति दी जा सकती है कि सोशल मीडिया और कुछ एडल्ट ओटोटी प्लेटफ़ॉर्म और फ़्री इंटरनेट यूथ को काफ़ी डिस्ट्रैक्ट कर रहे हैं. इन प्लेटफॉर्म्स को बच्चे भी इस्तेमाल करते हैं. वहीं, इनके ज़रिये अश्लीलता भी भर-भरकर परोसी जा रही है. इसके लिए सरकार द्वारा कुछ सख़्त कदम उठाए जा सकते हैं. साथ ही बच्चों के इंटरनेट यूज़ पर पैरेंट्स को नज़र रखनी चाहिए.
लेकिन, इस विषय को जोड़कर सावर्जनिक मंच पर किसी व्यक्ति विशेष और ख़ासकर कपड़ों पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. वहीं, सेलिब्रिटीज़ को भी इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि कहीं उनकी कोई चीज़ सच में ग़लत संदेश तो नहीं दे रही है, क्योंकि सेलिब्रिटीज़ को देखने और सुनने वालों की संख्या बड़ी है. वहीं, युवाओं के लिए ज़रूरी है कि वो अपने गोल पर टारगेट करें और आत्मसंतुलन बनाए रखें.