Urfi Javed: कपड़े ऐसे पहनो, कपड़े वैसे मत पहनों, ये सही नहीं लग रहा, अरे तुम्हें कपड़े पहनने का तरीक़ा नहीं हैं, इन सभी जुमलों से ऊपर उठकर कपड़ों को कैसे भी पहनों का चलन उर्फ़ी जावेद ला रही हैं. वो कैसे भी, किसी भी, कहीं भी और कुछ भी पहन लेती हैं, वो भी पूरे कॉन्फ़िडेंस के साथ. उर्फ़ी को फ़र्क़ नहीं पड़ता कि कौन उनके बारे में क्या सोचता है? इन्होंने अपने फ़ैशन सेंस के आगे बड़े-बड़ों के फ़ैशन फ़ेल कर दिए. आपने कपड़े पर इम्ब्रॉयडरी वाले कपड़े देखे होंगे, लेकिन उर्फ़ी ब्लेड, शीशे, गुब्बारे, बोरा, फूल, सीप और न जाने किन-किन चीज़ों के बने कपड़े पहन चुकी हैं. इनके एक-दो कपड़े के नमूने आपको दिखा देते हैं. इसके बाद, कपड़ों की ही तरह इनके क़ातिलाना जवाबों पर भी नज़र डालेंगे.

https://www.instagram.com/p/Cf5vE0qFEeJ/?hl=en
https://www.instagram.com/p/Cd076iIqYUx/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CheFUb2lwby/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CgZCyRglDWf/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CdZ_EkQoJG8/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CeXt4_4FM5W/?hl=en

Urfi Javed

ये भी पढ़ें: उर्फ़ी जावेद का फ़ैशन ही नहीं, उनकी संपत्ति, फीस, कार और आलीशान घर भी आपके होश उड़ा देंगे

उर्फ़ी के Instagram पर ऐसी ड्रेसेस का ख़ज़ाना है. Instagram पर इनके नाम स्पेलिंग Uorfi और इनका यूज़र नेम urf7i है. चलिए, अब उर्फ़ी के बेबाक़ बयानों को भी सुनते हैं:

1. फ़ैन उर्फ़ी के साथ फ़ोटो लेना चाह रहा था, लेकिन उसे शर्म आ रही थी, सुनिए उर्फ़ी ने फ़ैन से क्या कहा, जो वो चुपचाप चला गया

https://www.instagram.com/reel/CiiUof_gkEd/?igshid=MDJmNzVkMjY=

2. शो झलक दिखला जा में उर्फ़ी के कपड़े देखकर रिपोर्टर ने कहा कि, आज ठीक कपड़े पहने हैं, इस पर उर्फ़ी ने रिपोर्ट्स की क्लास लगा दी

https://www.instagram.com/reel/CiMDKNNgxfc/?igshid=MDJmNzVkMjY=

3. Boycott Trend पर उर्फ़ी ने कहा कि हम रेपिस्ट या जो घरेलू-हिंसा करते हैं उन्हें Boycott क्यों नहीं करते हैं?

https://www.instagram.com/reel/ChblYr7gk4m/?igshid=MDJmNzVkMjY=

4. Please इसे रणवीर तक पहुंचा दो, उर्फ़ी ने बताया कि वो रणवीर से कितना प्यार करती हैं

https://www.instagram.com/reel/CgR59ELAZAo/?igshid=MDJmNzVkMjY=

5. दकियानूसी सोच वालों और पीरियड्स को छुआछूत मानने वाले लोगों को दिया ज़बरदस्त जवाब

https://www.instagram.com/reel/CeVvzhMg8fv/?igshid=MDJmNzVkMjY=

6. सत्य वचन, अधूरे ज्ञान पर कभी भी नहीं बोलना चाहिए.

https://www.instagram.com/reel/CeRUFf5ArxS/?igshid=MDJmNzVkMjY=

7. उर्फ़ी ने कहा कि, ‘मुझे लड़कियां ज़्यादा सपोर्ट करती हैं’

https://www.instagram.com/p/CicLLAWADph/?hl=en

8. हुडी पहने लड़की को देख उर्फ़ी ने कहा कि, ‘मुझसे कॉम्प्टीशन है, तुम्हें देखकर मुझे गर्मी लग रही है

https://www.instagram.com/p/CiXFNR0jn3A/?hl=en

9. एक अनजान शख़्स के घूरने पर उर्फ़ी ने कहा कि, ‘खा लोगे क्या ऐसे घूर रहे हो’, सुनिए मज़ा आएगा

https://www.instagram.com/p/CgOiudyDWri/?hl=en

10. उर्फ़ी अपने बारे में भी बोलती हैं, बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना

https://www.instagram.com/p/CfbJvfQKcS2/?hl=en

11. उर्फ़ी ने अपना नाम बदलने वाले कमेंट पर बात करते हुए कहा, ‘वायरल से पैसे नहीं मिलते

https://www.instagram.com/p/CeqUYrxKCus/?hl=en

12. उर्फ़ी फ़ैंस के लिए जीती हैं और ये वीडियो इस बात को साबित करता है, आप भी देखिए

https://www.instagram.com/p/CeoRZNdKxxa/?hl=en

13. नेगेटिविटी को पॉज़िटिव कैसे किया जाता है, उर्फ़ी जावेद से सीखिए

https://www.instagram.com/p/CdqL9SYKcCN/?hl=en

14. किसने कहा, मैं अमीर हूं?

https://www.instagram.com/p/CdLa0nIK425/?hl=en

15. उर्फ़ी को किसी की ज़रूरत नहीं वो भीड़ में अकेले चलती हैं और अपना मज़ाक भी ख़ुद उड़ाती हैं

https://www.instagram.com/p/Cb2KlbIK4J7/?hl=en

उर्फ़ी जावेद इंटरटेनमेंट का फ़ुल पैकेज हैं, अपने फ़ैंस को एंटरटेन करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ती हैं. इनकी कुछ रील्स आपके लिए पेश हैं:

https://www.instagram.com/p/CS_VewuIfAP/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CS816bWo_ya/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CTOmPNHo80d/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CTtfxw-IDFX/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CUoz28qFOhX/?hl=en
https://www.instagram.com/p/CWuqLUMor7F/?hl=en

कोई कुछ भी कहे, उर्फ़ी को ख़ुशियां बांटना बहुत अच्छे से आता है.