18 सितम्बर, 2016 को जम्मू-कश्मीर के उरी स्थित भारतीय आर्मी के बेस कैंप में एक घातक हमला हुआ. इस हमले में बिहार और डोगरा रेजिमेंट के 19 जवान शहीद हुए थे. टाइट सिक्योरिटी वाले इस एरिया में भारतीय फ़ौज के कैंप में पहली बार ऐसा हुआ कोई हमला हुआ था. ये अटैक करने वाले चारों आतंकवादी हालांकि बाद में मार गिराए गए.
भारत के सीने पर हुए इस हमले का बदला भारत ने 29 सितम्बर, 2016 को ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के रूप में लिया. LOC पर पाकिस्तान स्थित मिलिटेंट लॉन्च पैड्स पर किए गए इस जवाबी हमले में भारत ने 35-40 पाकिस्तानियों को ढेर किया था और उन्हें लाइन ऑफ़ कंट्रोल से खदेड़ दिया था.
भारत की तरफ़ से पाकिस्तान पर किया गया ये पलट वार मीडिया की सुर्ख़ियों में था. इसे उरी हमले का बदला माना जा रहा था.
2 साल पहले हुई इस सर्जिकल स्ट्राइक पर अब फ़िल्म बन कर तैयार हुई है, ‘उरी’.विक्की कौशल का रोल काफ़ी महत्वपूर्ण है, वो सर्जिकल स्ट्राइक को लीड करने वाले अफ़सर के रोल में हैं.
साथ ही परेश रावल NSA चीफ़ अजित डोवाल की भूमिका में हैं. यामी गौतम, कीर्ति कुल्हाड़ी भी महत्वपूर्ण रोल्स में हैं. फ़िल्म का निर्देशन किया है आदित्य धर ने.
फ़िल्म 11 जनवरी 2019 के दिन रिलीज़ होगी.