बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर पिछले काफ़ी समय से सिल्वर स्क्रीन से तो दूर हैं, लेकिन पॉलिटिक्स में अपनी एंट्री को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. उर्मिला हाल ही में कांग्रेस छोड़ शिवसेना में शामिल हुई थीं. इसे लेकर भी लोगों ने उन्हें काफ़ी ट्रोल किया था.
इस बीच उर्मिला मातोंडकर ने अपने पति मोहसिन अख्तर और अपनी फ़ैमिली को लेकर हुई ट्रोलिंग पर अपना दर्द बयां किया है.
उर्मिला मातोंडकर ने स्वतंत्र पत्रकार बरखा दत्त से बातचीत में अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि, सोशल मीडिया पर मेरे शौहर मोहसिन अख़्तर को न सिर्फ़ ट्रोल किया जाता है, बल्कि उन्हें आतंकवादी और पाकिस्तानी तक कहा जाता है.
उर्मिला मातोंडकर ने आगे कहा कि, कुछ असामाजिक तत्वों ने मेरे विकिपीडिया पेज के साथ छेड़छाड़ कर मेरे माता-पिता का नाम बदलकर रुखसाना अहमद और शिविंदर सिंह कर दिया गया. जबकि मेरे पिता का नाम श्रीकांत मातोंडकर और मां का नाम सुनीता मातोंडकर हैं.
मेरे शौहर केवल मुस्लिम नहीं हैं, वो कश्मीरी मुस्लिम हैं. हम दोनों समान रूप से निष्ठावान होकर अपने-अपने धर्मों का पालन करते हैं. लेकिन अलग धर्म से होने के कारण ट्रोल करने वालों को मुझे, मोहसिन और उनके परिवार को निशाना बनाने का बड़ा अवसर मिल गया. ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है
मुझे लगता है कि महिलाएं बेहद संवेदनशील होती हैं और यही चीज़ उन्हें मज़बूत बनाती है. मुझमें वो संवेदनशीलता और सहानुभूति है जो मुझे एक महिला बनाती हैं’.
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने मार्च 2016 में कश्मीरी मॉडल-एक्टर और बिज़नेसमैन मोहसिन अख़्तर मीर से शादी की थी. ये शादी उस दौरान भी काफ़ी चर्चा में रही थी. इसके बाद से ही उर्मिला लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर बनी हुई हैं.