बॉलीवुड, नेपोटिज़्म और ड्रग्स के ख़िलाफ़ कंगना रनौत की जंग जारी है. वो बात और है कि इस बीच वो कभी-कभी आउटसाइडर को भी घसीट लेती हैं. हाल ही में उन्होंने Times Now एक इंटरव्यू दिया. इंटरव्यू के दौरान वो इतने ग़ुस्से में नज़र आई कि उर्मिला मातोंडकर को ‘सॉफ़्ट पॉर्न’ स्टार कह डाला. कंगना शायद ये भूल गईं थी कि उर्मिला 90 के दशक की महशूर अदाकारा हैं.
Dear @UrmilaMatondkar ji, remembering ur outstanding performances in Masoom, Chamatkaar, Rangeela, Judaai, Daud, Satya, Bhoot, Kaun, Jungle, Pyaar Tuney Kya Kiya, Tehzeeb, Pinjar, Ek Hasina Thi.. among others and have marvelled at your acting chops & brilliant dancing! Love u 💓
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 16, 2020
ख़ैर, कई लोगों ने कंगना के इस बयान पर अपात्ति जताई और अब इस बारे में उर्मिला मातोंडकर ने भी चुप्पी तोड़ी है. एक ट्वीट के ज़रिये उर्मिला ने कंगना को उनकी बात का सीधा जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘भारत के रियल लोगों का धन्यवाद. इसके साथ ही निष्पक्ष रूप से मेरे सपोर्ट में उतरने वाली मीडिया को भी शुक्रिया.’
Thank you the “Real People of India” and a rare breed of unbiased,dignified media for standing by me. It’s Your victory over fake IT trolls n propaganda.
— Urmila Matondkar (@UrmilaMatondkar) September 18, 2020
Deeply touched..humbled 🙏🏼#JaiHind
बता दें कि उर्मिला मातोंडकर ने India Today को दिए इंटरव्यू में कंगना पर निशाना साधते हुए कहा था, उन्हें महाराष्ट्र या मुंबई पर हमला करने से पहले अपने होम टाउन हिमाचल प्रदेश का जायज़ा लेना चाहिए. क्या वो जानती हैं कि हिमाचल प्रदेश से ड्रग्स की उत्पत्ति हुई है. इसलिए पहले उन्हें अपने राज्य से शुरू करना चाहिए.