बॉलीवुड के दिग्गज फ़िल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शूजित सरकार की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म, ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इसमें वरुण धवन और न्यूकमर बनीता संधू की लव स्टोरी तो है, लेकिन वैसी नहीं.

‘अक्टूबर’ के ट्रेलर में वरुण धवन के किरदार(डैन) की समाज में खु़द को स्थापित करने की स्ट्रगल देखने को मिलेगी. वो जिस तरह से समाज पर सवाल उठाता है, वो कमाल का है. फ़िल्म की हीरोइन के कोमा में चले जाने के बाद लोग किस तरह से उसे भूल जाते हैं, इसी से रिलेटेड सवालों को तलाशते नज़र आते हैं वरुण धवन.
#OctoberTrailer https://t.co/maXq7vSdjY @OctoberFilm2018 @ShoojitSircar @BanitaSandhu @ronnielahiri
— Varun DAN Dhawan (@Varun_dvn) March 12, 2018
कुल मिलाकर वरुण धवन ‘बदलापुर’ के बाद एक बार फिर से सीरीयस रोल निभाते दिखाई देंगे. ‘पीकू’ और ‘विक्की डोनर’ जैसी फ़िल्मों की स्टोरी लिख चुकी जूही चतुर्वेदी ने इसकी स्क्रिप्ट लिखी है. लव, इमोशन्स और रिश्तों से जद्दोजहद करते वरुण धवन की ये फ़िल्म 13 अप्रैल को आपके नज़दीकी सिनेनमाघरों में लगेगी.
यहां देखें ट्रेलर-