फ़ाइनली अब तैमूर से ज़्यादा उसकी मॉम करीना कपूर की बातें होने वाली हैं. वजह है ‘वीरे दी वेडिंग’. प्रेग्नेंसी के बाद करीना की ये पहली फ़िल्म है, इसीलिए करीना के फ़ैंस इसे लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं. फ़िलहाल इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है और जिस वीरे की शादी की बात हो रही थी, वो कोई लड़का नहीं करीना कपूर हैं.
फ़िल्म की स्टोरी 4 सहेलियों करीना कपूर, सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया की स्टोरी पर बेस्ड है. ये गर्ल गैंग आपस में हर उस टॉपिक पर बात करता है, जिन्हें भारतीय समाज में महिलाओं के लिए वर्जित बताया जाता रहा है.
दो की शादी हो चुकी है और दो करने वाली हैं. अब इन चारों फ्रेंड्स की लाइफ़ में शादी की वजह से कैसी उथल-पुथल मचती है, यही इसमें दिखाया गया है. ट्रेलर देख कर काफ़ी हद तक Sex in the City की झलकियां दिख रही हैं.
वैसे फ़िल्म में स्वरा भास्कर, करीना कपूर, सोनम कपूर और शिखा तल्सानिया की चौकड़ी देख कर ख़ुशी हो रही है. आख़िरकार बॉलीवुड को उसकी पहली All Girls फ़िल्म मिल गई है.
शशांक घोष डायरेक्टेड ये फ़िल्म 1 जून को रिलीज़ होगी. ये रहा ट्रेलर: