मशहूर हिन्दी और मराठी फ़िल्मों के अभिनेता, डॉ. श्रीराम लागू का बीते मंगलवार पुणे के एक अस्पताल में निधन हो गया. वो 92 के थे और लंबे वक़्त से बीमार थे.


उनका पार्थिव शरीर दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल में रखा गया है. 

Amar Ujala

India Today की रिपोर्ट के मुताबिक़, दीनानाथ मंगेशकर अस्पताल के मैनेजिंग डायरेक्टर, धनंजय केलकर ने बताया, ‘डॉ. लागू को व्हीलचेयर पर लाया गया था पर उनकी मृत्यु हो चुकी थी.’  

श्रीराम लागू एक ENT Surgeon थे. वे 100 से ज़्यादा हिन्दी और मराठी फ़िल्मों में नज़र आये थे. इसके अलावा वे 40 ज़्यादा मराठी, हिन्दी और गुजराती नाटकों में भी नज़र आये थे. लागू ने 20 मराठी नाटकों का निर्देशन भी किया था. 

Peeping Moon Hindi

लागू का जन्म तब के मुंबई प्रेसिडेंसी के सतारा ज़िले में हुआ था. वे मेडिकल कॉलेज में पढ़ते हुए वे थियेटर भी करते थे.


नटसम्राट में उनके आइकॉनिक रोल के लिया उन्हें हमेशा याद रखा जायेगा. 

ट्विटर पर लोगों ने जताया शोक़-