इरफ़ान ख़ान की मौत के बाद ऋषि कपूर का यूं अचानक चले जाना सभी को स्तब्ध कर गया. 67 साल की उम्र में उनके निधन की ख़बर से बॉलीवुड और जनता में शोक की लहर दौड़ गई.
रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले कुछ समय से उनकी तबियत ख़राब चल रही थी और बीते बुधवार उन्हें मुंबई के एनएच. रिलायंस हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. अस्पताल में ऋषि कपूर के साथ उनके भाई रणधीर कपूर और नीतू कपूर मौजूद थीं. ऋषि कपूर कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें सांस लेने में समस्या हो रही थी.
ऋषि कपूर के निधन पर उनके कई करीबियों ने शोक़ व्यक्त किया है. अमिताभ बच्चन ने उनकी मौत की ख़बर की पुष्टि करते हुए ट्वीट किया कि वो टूट गये हैं. ऋषि कपूर को 2018 में कैंसर हुआ था, जिसके इलाज के लिये वो अमेरिका भी गये थे. कैंसर पीड़ित होने के बावजूद उन्होंने कई फ़िल्में की. इसके साथ ही वो फ़ैंस के लिये सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते थे.
T 3517 – He’s GONE .. ! Rishi Kapoor .. gone .. just passed away ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) April 30, 2020
I am destroyed !
वो एक ऐसे अभिनेता थे, जो गंभीर मुद्दों पर अपनी राय ज़रूर प्रकट करते थे. कुछ समय पहले ही उन्होंने ट्वीट के जरिये लोगों से शांति की अपील की थी.
आपके मनोरंजन का ‘कर्ज़’ ये ‘मुल्क’ कभी नहीं उतार पायेगा चिंटू जी!