Veteran Actors Comeback 2023 : अब इंतज़ार ख़त्म! साल 2023 के लगभग तीन महीने बीतने वाले हैं, लेकिन ये बिल्कुल मत समझिएगा कि बाकी बचे हुए महीनों में आपको एंटरटेनमेंट की कमी होने वाली है. इस साल ऐसे कई दिग्गज एक्टर्स भी हैं, जो सिल्वर स्क्रीन पर अपना कमबैक करने वाले हैं. कई सालों बाद अपने ज़माने के आइकॉनिक एक्टर्स को बड़े पर्दे पर कमबैक करते देखना ऑडियंस के लिए भी एक्साइटमेंट भरा होगा.
आइए आपको बता देते हैं उन दिग्गज एक्टर्स के बारे में, जिनके सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक से साल 2023 और भी बेहतरीन होने वाला है.
1- ज़ीनत अमान
ज़ीनत अमान को पुराने ज़माने की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक कहा जाता है. उन्होंने अपने दौर में कई अपारंपरिक रोल्स भी निभाये थे. अब वो जल्द ही एक मर्डर मिस्ट्री मूवी ‘मारगांव: द क्लोज्ड फ़ाइल’ में नज़र आने वाली हैं. ये फ़िल्म अगाथा क्रिस्टी को समर्पित होगी.

ये भी पढ़ें: इन 6 इंडियन वेब सीरीज़ को ओरिजिनल समझने की भूल मत करना, विदेशी सीरीज़ से चेपी गई है कहानी
2- जया बच्चन
जया बच्चन बड़े पर्दे पर अपना कमबैक करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के ज़रिए करेंगी. इस मूवी में उनके अलावा आलिया भट्ट और रणवीर सिंह भी लीड रोल्स निभाएंगे.

3- धर्मेन्द्र
धर्मेन्द्र भी करण जौहर द्वारा डायरेक्ट की गई मूवी ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आएंगे. वो अपना ओटीटी डेब्यू ‘ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड’ वेब सीरीज़ से करेंगे.

4- शर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर अब फ़ैमिली ड्रामा मूवी ‘गुलमोहर’ में दिखाई देंगी. ये मूवी डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है.

ये भी पढ़ें: वेब सीरीज़ ‘ट्रायल बाय फ़ायर’ के पीछे के रियल लाइफ़ कपल, जो अभी तक लड़ रहे हैं क़ानूनी लड़ाई
5- हेलेन
दिग्गज एक्ट्रेस हेलेन सिल्वर स्क्रीन से मधुर भंडारकर की मूवी ‘हीरोइन’ के बाद से ग़ायब हैं. वो इस साल अबिनय डियो की मूवी ब्राउन से करेंगी, जिसमें करिश्मा कपूर लीड रोल में हैं. ये सीरीज़ अभीक बरुआ की क़िताब ‘सिटी ऑफ़ डेथ’ पर आधारित है.
