70 के दशक में एक एक्ट्रेस आई थी, जिसकी नटखट, चुलबुली अदाओं ने दर्शकों का दिल लूट लिया था. इनका नाम है मुमताज़, जो एक पॉवरफुल एक्ट्रेस होने के साथ ही कमाल की डांसर भी हैं. इन्होंने कई दशकों तक बॉलीवुड पर राज किया और इंडस्ट्री के हर बड़े कलाकार के साथ स्क्रीन शेयर की. हालांकि,उनकी जोड़ी सबसे ज़्यादा बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ जमती थी.

जानकारों का कहना है कि राजेश खन्ना की पॉपुलैरिटी में कहीं न कहीं मुमताज़ का भी बहुत बड़ा हाथ था. मुमताज़ के साथ किए गए उनके गाने लोगों को आज भी याद हैं. फिर चाहे बात सावन के महीने में सुने जाने वाले, ‘जय जय शिवशंकर’ की हो, या फिर ‘गोरे रंग पर इतना…’की.

Ibtimes

मुमताज़ कि डांसिंग स्किल्स इतनी अच्छी थी कि उन्हें तब की डांसिंग Diva हेलन से Compare किया जाता था. तब कहा जाता था कि हेलन को अगर कोई टक्कर दे सकता है, तो सिर्फ़ मुमताज़. इसी सिलसिले में चलिए आज आपको उनके सुपरहिट गाने सुना देते हैं, जिन्हें सुनकर आप भी मुमताज़ के फ़ैन हो जाएंगे.

जय जय शिव शंकर- आपकी क़सम

आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे- ब्रह्मचारी

बिंदिया चमकेगी- दो रास्ते

गोरे रंग पर इतना- रोटी

यूं ही तुम मुझसे बात करती हो- सच्चा झूठा

आज मौसम बड़ा- लोफ़र

खिलौना जानकर तुम तो- खिलौना

कांची रे कांची रे- हरे राम हरे कृष्णा

ऐ मैंने कसम ली- तेरे मेरे सपने

ले जाएंगे ले जाएंगे- चोर मचाए शोर

छुप गए सारे नज़ारे- दो रास्ते

ये पब्लिक है- रोटी

खो गए न मुमताज़़ की यादों में… हमें ऐसी ख़ूबसूरत यादें देने के लिए धन्यवाद मुमताज़. 

Source: Youtube