ख़ुरशीद अख़्तर उर्फ़ श्यामा… 40 साल लंबे करियर में 175 फ़िल्में करने वाली इस बेहतरीन अदाकारा ने कल रात इस दुनिया को अलविदा कह दिया. श्यामा 82 वर्ष की थीं.

श्यामा ने ”सावन’, ‘शारदा’, ‘सूरज चंदा’, ‘बरसात की रात’, ‘मिर्ज़ा साहिबान’, ‘दो बहनें’ समेत तकरीबन 175 फ़िल्मों में काम किया है. श्यामा को ‘शारदा’ के लिए Best Supporting Actress Award भी मिला था.

अभिनेता जॉनी वॉकर के बेटे नासिर ख़ान ने इस दुखद समाचार की पुष्टि करते हुए बताया,
श्यामा आंटी के देहांत की ख़बर सुनकर दुख हुआ. उन्होंने पिताजी के साथ कई फ़िल्में की थी. पिताजी के नाम पर बनी ‘जॉनी वॉकर’ में वो हीरोईन थीं. अल्लाह उनके परिवारवालों को सुकून बख़्शे.

श्यामा का जन्म लाहौर में हुआ था और उनकी पहली फ़िल्म थी ‘ज़ीनत’. श्यामा ने लगभग 80 फ़िल्मों में सहअभिनेत्री के रूप में काम किया.
फ़िल्म ‘आर-पार’ उनके करियर का Turning Point था. इसमें उन्होंने गुरु दत्त के साथ स्क्रीन शेयर की. फ़िल्म ‘भाई-भाई’ का ‘ऐ दिल मुझे बता दे’ गाना तो हर पुराने गानों के शौक़ीन व्यक्ति ने सुना ही होगा.

श्यामा आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी अदाकारी ने उन्हें अमर कर दिया. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.