Veteran Celebs Charge For Their Films: इंडियन सिनेमा पहले से काफ़ी बदल चुका है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई नए टैलेंट्स आ चुके हैं. बिग बजट मूवीज़ बन रही हैं, जो कमाई के मामले में भी रोज़ नए रिकॉर्ड क़ायम कर रही हैं. मगर इस दौरान भी पुराने एक्टर्स अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब हैं. साथ ही, वो काफ़ी बड़ा अमाउंट बतौर फ़ीस लेते हैं.

ऐसे में आइए जानते हैं कि इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार्स एक फ़िल्म के लिए कितना रुपये चार्ज करते हैं.

Veteran Celebs Charge For Their Films

1.अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के लेजेंड हैं. पिंक, पीकू और सरकार जैसी फिल्मों में वो ग़ज़ब नज़र आए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने ब्रह्मास्त्र के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

2. अनुपम ख़ेर

अनुपम ख़ेर एक दिग्गज एक्टर हैं. ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ में उन्होंंने शानदार काम किया था. रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने फ़िल्म के लिए 1 करोड़ रुपये लिए थे.

3. नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह एक बेहतरीन एक्टर हैं. वो कम फ़िल्में ही करते हैं, मगर जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो जान डाल देते. ‘गहराइयां’ के लिए में नसीरुद्दीन शाह ने 45 लाख रुपये लिए थे.

4. रत्ना पाठक

रत्ना पाठक साराभाई Vs साराभाई से काफ़ी फ़ेमस से हुई. वो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बेबाक राय के लिए भी जानी जाती हैं. उनकी लास्ट फ़िल्म जयेशभाई जोरदार थी, जिसके लिए उन्होंने बतौर फ़ीस 1 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

5. बोमन ईरानी

बोमन ईरानी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं. मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस. और थ्री इडियट्स जैसी फ़िल्मों में उन्होंने कमाल का काम किया था. वो आखिरी बार ‘जयेशभाई जोरदार’ में नज़र आए, जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

6. अनिल कपूर

अनिल कपूर की एक्टिंग और फ़िटनेस दोनों के ही हम क़ायल हैं. ‘जुग जुग जियो’ उनकी हालिया रिलीज़ थी, जिसके लिए उन्होंने 2 करोड़ रुपये लिए थे. (Veteran Celebs Charge For Their Films)

7. नीतू कपूर

नीतू कपूर भी आख़िरी बार ‘जुग जुग जियो’ में नज़र आई थीं. उन्होंने फ़िल्म के लिए बतौर फ़ीस 1.25 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.

8. धर्मेंद्र

धर्मेंद्र, रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नज़र आने वाले हैं. कथित तौर पर वो एक फ़िल्म के लिए 5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं.

ये भी पढ़ें: फ़िल्मों में भले ही नहीं, लेकिन शाहरुख़-गौरी इन 10 Advertisements में एक साथ नज़र आ चुके हैं