संजय दत्त की ज़िंदगी पर बनी फ़िल्म ‘संजू’ इस शुक्रवार को सिनेमा घरों में लग चुकी है. फ़िल्म ने पहले ही दिन 34.75 करोड़ की शानदार कमाई की है. इसके साथ पहले दिन की कमाई के मामले में ये फ़िल्म इस साल की अब तक सबसे बड़ी फ़िल्म बन गयी है. ये फ़िल्म दो दिन में ही 73.35 करोड़ रुपये कमा चुकी है. दर्शकों को संजय दत्त के रोल में रणबीर कपूर ख़ूब जंच रहे हैं, जिसका भरपूर फ़ायदा फ़िल्म को मिल रहा है. लेकिन रणबीर के अलावा इस फ़िल्म में अगर किसी ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है तो वो हैं विकी कौशल. संजय दत्त के दोस्त के रोल में विकी ने अपनी ज़बर्दस्त एक्टिंग से इस फ़िल्म को शानदार बना दिया है.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2018/07/5b38a8dbf89ec12d50835f37_771b9a56-80a2-4cac-a1c4-da1dfc92d6c5.jpg)
बॉलीवुड स्टार आमिर ख़ान से लेकर कारण जौहर तक हर कोई फ़िल्म में विकी की शानदार एक्टिंग के लिए उनकी तारीफ़ कर चुके हैं. फ़िल्म देख चुके लोगों ने भी उनकी एक्टिंग को ख़ूब सराहा है. न्यूज़ से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह उनके ही चर्चे हैं.
Loved Sanju! Very moving story of a father and son, and of two friends. Ranbir is outstanding and Vicky Kaushal blew my mind! Thank you Raju for yet another film which entertain and enriches.
Love. a.— Aamir Khan (@aamir_khan) June 29, 2018
VICKY KAUSHAL is emerging to be such a bonafide movie star!!! There is nothing this talented actor can’t do!!! He plays the sympathetic friend with such emotional depth!! He made me cry with him….superb!!!! @vickykaushal09 and what a year he is having!!!!! #sanju
— Karan Johar (@karanjohar) June 29, 2018
Just saw #Sanju..totally moved..a remarkable film..salute to #RajKumarHirani #AbhijatJoshi..#RanbirKapoor excels..a surprisingly versatile performance by #VickyKaushal..love and dua’s for my brother @duttsanjay..high time people hear your side of the story..kuch toh log kahen ge
— Jaaved Jaaferi (@jaavedjaaferi) June 28, 2018
विकी इससे पहले आलिया भट्ट के साथ ‘राज़ी’ फ़िल्म में भी नज़र आ चुके हैं. ये फ़िल्म सुपरहिट साबित हुई थी. विकी का कौशल हम इससे पहले भी ‘मसान’ और ‘रमन राघव’ जैसी फ़िल्मों में देख चुके हैं. मसान में शानदार एक्टिंग के लिए उनको नवोदित अभिनेता का ‘इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अकेडमी अवॉर्ड’ भी मिल चुका है. विकी ने साल 2012 में फ़िल्म ‘लव शव दे चिकन खुराना’ में एक छोटे से रोल के साथ फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत की थी. रणबीर कपूर के साथ इससे पहले भी फ़िल्म ‘बॉम्बे वेलवेट’ में इंस्पेक्टर का रोल निभा चुके हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2018/07/5b38a8dbf89ec12d50835f37_f2ef1273-3943-41eb-a7e0-da3aadc281ed.jpg)
विकी की आने वाली फ़िल्मों में आयुष्मान-भूमि पेडनेकर स्टारर ‘मनमर्जियां’ है जो इस साल के अंत तक रिलीज़ हो जाएगी. जबकि उरी अटैक पर बन रही फ़िल्म ‘उरी’ में भी वो अहम किरदार निभाने जा रहे हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2018/07/5b38a8dbf89ec12d50835f37_a26e34d5-6b4c-4bf2-ac35-dee33be0bd9f.jpg)
विकी फ़िल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं. उनके पिता श्याम कौशल फ़िल्म इंडस्ट्री के जाने-माने एक्शन डायरेक्टर हैं.
![](https://wp.hindi.scoopwhoop.com/wp-content/uploads/2018/07/5b38a8dbf89ec12d50835f37_ac3a940a-be73-41a3-a2d0-679b0d84dde5.jpg)
‘संजू’ फ़िल्म में विकी कौशल को उनके शानदार अभिनय के लिए ढेर सारी शुभकामनायें.