28 सितंबर 2016 को भारतीय सेना ने एलओसी को पार कर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. उसके बाद से ही पड़ोसी को भारत की ताकत का एहसास हो गया था. अब एक बार फिर उसे ये एहसास कराने आर रही है विक्की कौशल की फ़िल्म उरी. इस फ़िल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है.
‘भारत ने कभी भी दुश्मन पर पहले हमला नहीं किया. मगर ये नया हिन्दुस्तान है, ये घर में घुसेगा भी और मारेगा भी.’ परेश रावल की आवाज़ के साथ ही शुरू होता है फ़िल्म उरी का टीज़र. इसमें विक्की कौशल लीड रोल में हैं. शुरूआत होती है भारतीय सेना के उरी कैंप पर हुए आंतकी हमले से.
फ़िल्म की कहानी और इसका निर्देशन किया है आदित्य धर ने. इसमें यामी गौतम भी अहम भूमिका में दिखाई देंगी. ये फ़िल्म अगले साल 11 जनवरी को रिलीज़ होगी. फ़िलहाल टीज़र से ही इंडियन आर्मी की इस उपलब्धि की झलक से काम चलाइए…