शाहरुख़ खान यानि बॉलीवुड के बादशाह के गुस्से का नमूना हमने कई बार देखा है. चाहे वो मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हो या शिरीष कुंदर से हुई कहा-सुनी.

वैसे भी कोई भी इंसान Perfect नहीं होता, सभी में कुछ गुण तो कुछ अवगुण होते हैं.

शाहरुख़ के High-Temper का एक नया वीडियो सामने आया है. वीडियो में शाहरुख़ शो के होस्ट पर बुरी तरह से चिल्लाते हुए नज़र आ रहे हैं. अबू धाबी के होस्ट ने शाहरुख़ के साथ मज़ाक किया और शाहरुख़ ने बुरी तरह React किया.
इस वीडियो की हकीकत का पता करना मुश्किल है क्योंकि कुछ ही देर बाद होस्ट ने शाहरुख़ के साथ ट्विटर पर अपनी सेल्फ़ी डाली.
أنا مع الروخ 😀
ربنا يتمها علي خير ويكملها بالستر#شاروخان #رامز_تحت_الأرض pic.twitter.com/50q3Ot3tsq— Ramez Galal (@ramezgalal) June 2, 2017
शाहरुख़ के मज़ाकिये अंदाज़ से भी हम सभी वाकिफ़ हैं. शाहरुख़ ने कई Prank वीडियोज़ में हिस्सा लिया है. Tempations 2004 में भी उनका गुस्सा इस शो के Event Operators पर निकला था, पर ये सब एक नाटक था. इस बार भी कुछ ऐसा ही लग रहा है.
सूत्रों के मुताबिक को शाहरुख़ को इस शो पर आने के लिए 2 करोड़ रुपये दिये गये. अब क्या हादसा क्या हकीकत ये तो शो के निर्माता ही जानें.
Source: Scoop Whoop