विद्या बालन बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने सिर्फ़ और सिर्फ़ अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई. कई बार उनकी Personality को लेकर कई सवाल भी उठाये गये, पर उन्हें अपनी एक्टिंग पर विश्वास था जिस वजह से वो दुनियाभर में अपनी ख़ास पहचान बनाने में कामयाब रहीं. हांलाकि, अब भी कई बार लोग उनकी बॉडी को लेकर उन पर तंज कसते रहते हैं.
समाज में मौजूद ऐसे ही लोगों को विद्या बालन ने एक वीडियो के ज़रिये करारा जवाब दिया है. बॉडी शेमिंग पर विद्या बालन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है, जिसमें वो बॉडी शेमिंग के एक्सपीरियंस को साझा करते-करते अचानक रोने लग जाती हैं.
दरअसल, इन दिनों विद्या Big FM के लिये एक प्रोग्राम होस्ट करती हैं और उनका ये वीडियो Big FM के Youtube चैनल पर भी शेयर किया गया है. वीडियो का कैप्शन Let’s Talk About Body Shaming है. वीडियो में विद्या ने कहा कि बॉलीवुड गानों में बॉडी शेमिंग होती है. इसके आगे उन्होंने ये भी कहा कि किसी के बॉडी साइज़, आंखों के साइज़, रंग और अंग पर जोक्स बनाना बेहद शर्म की बात है. इससे किसी के सेल्फ़ कॉन्फ़िडेंस को ठेस पहुंच सकती है. लोगों द्वारा बनाये गये जोक्स किसी को चुभ सकते हैं.
साथ ही विद्या ने ये भी कहा कि हर इंसान अलग होता है, शायद इसलिये वो बेहद ख़ास होता है. इसी वीडियो में आगे विद्या ने ये भी कहा कि वज़न घटाने और बढ़ाने का पैर्टन चलता आ रहा और ये आगे भी ऐसे ही चलता रहेगा.
विद्या के वीडियो पर सोशल मीडिया ने भी अपनी राय रखी है:
Ladkon ko bhi body shaming se guzarna padta hai. It is not just for women. I want to empower all my bros to stand up for themselves, too. #DhunBadalKeTohDekho, logo! https://t.co/N6U2z04btu pic.twitter.com/ajlZcIOE7B
— ®झोलेवाले बाबा® (@officialvkuwal) May 29, 2019
With this video, it feels like Vidya Balan has read my mind, really is amazing#DhunBadalKeTohDekhohttps://t.co/VrGZcURnl0
— दिव्या (@Bhagwa_) May 29, 2019
Don’t judge anyone with the shape of their body nothing’s wrong with anyone’s body, but with the minds of the people who body shame. Please watch this inspirational video by Vidya Balan. #DhunBadalKeTohDekho https://t.co/DiuS5hcxsr pic.twitter.com/PPk8j2EMjh
— Swa (@Swathi_Rocks243) May 29, 2019
To everyone who hasn’t learnt from their mistakes, please watch this video. Vidya Balan’s perspective on body shaming is such an eye-opener.#DhunBadalKeTohDekho https://t.co/1ANpeiQr4N pic.twitter.com/1dDl7TCfo4
— Demon™ (@DemonsHead_) May 29, 2019
हम बस इतना ही कहेंगे विद्या आप बहुत अच्छी हैं और हम सबकी फे़वरेट हैं, क्योंकि इंसान को दिल से ख़ूबसूरत होना चाहिये ऊपरी ख़ूबसूरती कभी भी नष्ट हो सकती है.