कल शाम भारतीय सिनेमा के लिए एक यादगार शाम हो गई. कल कैंची प्रेमी निहलानी को CBFC के चेयरमैन के पद से हटा दिया गया. निहलानी की जगह प्रसून जोशी को CBFC का चीफ़ बनाया गया है.
बॉलीवुड अदाकारा, विद्या बालन भी CBFC की मेंबर चुनी गई हैं. विद्या बालन के साथ ही गौतम तड़ीमल्ला, नरेंद्र कोह्ली, नरेश चंद्र लाल, Neil Herbert Nongkynrih, विवेक अग्निहोत्री, वामन केन्द्रे, टी.एस.नागभराना, रमेश पतंगे, वानी त्रिपाठी, जीविथा राजशेखर और मिहिर भूटा भी CBFC के सदस्य चुने गए हैं.
विद्या ने बताया,
‘मैं CBFC Join करके बेहद खुश हूं और मैं एक CBFC के मेंमर की सारी ज़िम्मेदारियों को पूरा करने की कोशिश करूंगी. मैं सिनेमा के इस नये Phase के लिए आशावादी हूं, जहां हमारे समाज की हक़ीक़त और बुराईयों को दिखाया जाएगा.’
CBFC को अगले 3 सालों के लिए पुन: गठित किया गया है.
विद्या ने परिणिता, कहानी, Dirty Picture जैसी बेहतरीन फ़िल्मों में अभिनय किया है. फ़िल्मों में उन्होंने अलग-अलग तरह के रोल निभाए हैं. इसी के साथ ही अलग-अलग विषयों पर उनके बयान भी क़ाबिल-ए-तारीफ़ होते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि उनके होते हमें कई बेहतरीन फ़िल्में ग़ैरकानूनी ढंग से डाउनलोड करके नहीं देखनी होंगी.
Source: India Times