मैथ से डरकर नहीं डटकर सामना करने वाली Human Computer, शकुंतला देवी पर जल्द ही एक फ़िल्म बनने वाली है. इस फ़िल्म में शकुंतला देवी का किरदार निभाती नज़र आएंगी विद्या बालन. इस फ़िल्म का निर्देशन अनु मेनन कर रही हैं और इसे रॉनी स्क्रूवाला प्रोड्यूस करेंगे.

आपको बता दें कि शकुंतला देवी का नाम 1982 में Guinness Book Of World Record में शामिल है. साथ ही उन्होंने अंकगणित (Arthmetic), पहलियां और ज्योतिषशास्त्र पर किताबें भी लिखी थीं.

The Quint की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फ़िल्म की निर्देशक का कहना है, विद्या को ये कहानी बहुत प्रेरणादायक लगी है. फ़िलहाल इस फ़िल्म की कहानी पर काम चालू है और ये फ़िल्म अगले साल आ सकती है.

इसके अलावा विद्या बालन फ़िल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, तापसी पन्नू और संजय कपूर के साथ नज़र आने वाली हैं. इसमें पहली बार वो संजय कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करती नज़र आएंगी.