बॉलीवुड स्टार विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) एक ऐसे अभिनेता हैं जो अपनी एक्शन इमेज के लिए मशहूर हैं. विद्युत बॉलीवुड के सबसे फ़िट स्टार्स में से एक माने जाते हैं. सलमान ख़ान, सुनील शेट्टी, ऋतिक रोशन, जॉन अब्राह, टाइगर श्रॉफ़ और विद्युत जामवाल उन बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars) में शुमार हैं जो फ़िटनेस के मामले में हालीवुड स्टार्स से भी आगे हैं. लेकिन इन सभी स्टार्स में विद्युत जामवाल सबसे अलग है. विद्युत जामवाल बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे एक्टर हैं जिनकी फ़िल्म भले ही अच्छी न हों, लेकिन फ़िल्म एक्शन ताबड़तोड़ होता हैं. अपने तोडू-फोड़ू एक्शन से दर्शकों को पलक झपकने का मौक़ा तक नहीं देते. विद्युत जामवाल इंडस्ट्री में अपनी ‘कमांडो सीरीज़’ की एक्शन फ़िल्मों के लिए जाने जाते हैं.
ये भी पढ़िए: एक्टिंग, मार्शल आर्ट प्रोफ़ेशनल और कलरीपायट्टु में ट्रेंड विद्युत जामवाल, जो सब कुछ कर लेते हैं
विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का जन्म 10 दिसम्बर 1981 को जम्मू के एक राजपूत परिवार में हुआ था. वो कश्मीर के राजा हरि सिंह के वंशज हैं. उनके पिता भारतीय सेना में थे. पिता की पोस्टिंग की वजह से विद्युत को देश के कई शहरों में रहना पड़ा. 3 साल की उम्र से ही उन्होंने भारतीय मार्शल आर्ट कलरीपायट्टु (Kalaripayattu) का प्रशिक्षण लेना शुरू कर दिया था. विद्युत ने केरल के पलक्कड़ में स्थित एक ‘आश्रम’ से ट्रेनिंग ली थी, जो उनकी मां द्वारा चलाया जाता था. विद्युत आज एक्टिंग के साथ-साथ अपनी फ़िटनेस वीडियोज़ के ज़रिए देश के लाखों युवाओं को फ़िट रहने के लिए प्रेरित करते हैं.
आज हम आपको विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) के कुछ ऐसे ही फ़िटनेस से जुड़े हैरतअंगेज वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिन्हें देख आप दांतों तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जायेंगे.
1- विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) भारत के एकमात्र अभिनेता हैं, जो ‘कलरीपायट्टु’ में ट्रेंड हैं.
2- विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) कांच की बोतलों पर पुश-अप्स करते हुए. दिल थाम के बैठिए.
3- विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का ये कारनामा देख फ़ैंस चौंक गए थे. ये अद्भुत है.
4- विद्युत जामवाल अपनी फ़िटनेस के लिए बेहद एक्टिव रहते हैं, वो हर रोज़ घंटों एक्सरसाइज़ करते हैं.
5- विद्युत जामवाल कश्मीर में बर्फ़ के अंदर 2 घंटे से अधिक समय तक Kalaripayattu की प्रैक्टिस करते हुए
6- विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का Deep Ice Water Stunts देख हैरान रह जाएंगे आप.
7- विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का Kalari Freestyle (Kalaripayattu) Martial Arts.
8- अगर कोई पुरुष Erectile Dysfunction से पीड़ित हैं तो वो विद्युत जामवाल की KalariSutra Exercises कर सकते हैं.
9- विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) अपनी फ़िल्म एक्शन सीन्स की प्रैक्टिस करते हुए.
10- विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का ये All In One वीडियो देख फ़ैंस चौंक जाएंगे.
ये भी पढ़िए: विद्युत जामवाल से लेकर राहुल बोस तक, इन 10 बॉलीवुड स्टार्स के पास हैं ख़ास Hidden Talents