Vietnam Golden Bridge: वियतनाम का गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge) पर्यटकों के बीच जिज्ञासा का विषय बना रहता है. साल 2018 में बने इस अनोखे ब्रिज को देखने के लिए हर दिन हज़ारों पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. गोल्डन रंग के इस ब्रिज की सबसे ख़ास बात इसे दो विशाल हाथों ने थाम रखा है. इसे पैदल यात्रियों के लिए बनाया गया है. इसे दुनिया के सबसे बेमिसाल इंसानी स्ट्रक्चर्स में से एक कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: बेहद क्रिएटिव खोपड़ी की देन हैं ये 15 Infrastructure Designs, शानदार है इनका Look
गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge) दिखने में ये एक आम पुल की तरह ही है, लेकिन इसका डिज़ाइन एकदम अनोखा है. इसे बनाने वाले मुख्य डिज़ाइनर का कहना है कि हमने इन विशाल हाथों के ज़रिए दिखाया है कि पुल को भगवान ने अपने हाथों से थामा हुआ है.
1- गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge पर हर रोज हज़ारों पर्यटकों की भीड़ देखी जा सकती है.
2- वियतनाम के ‘बा-ना हिल्स’ पर स्थित ‘गोल्डन ब्रिज’ समुद्र तल से 3,280 फीट की ऊंचाई पर बना है.
3- गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge) अपने शानदार आर्किटेक्चर से पर्यटकों को काफ़ी आकर्षित करता है.
4- गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge) दो हाथों पर टिका है जो कि बेहद विशाल हैं.
5- गोल्डन ब्रिज दिखने में ये एक आम पुल की तरह ही है, लेकिन इसका डिज़ाइन एकदम अनोखा है.
6- गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge) से Sunset का नज़ारा देखने लायक होता है.
7- इस ब्रिज का रंग सोने की तरह है, इसलिए इसे गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge) कहा जाता है.
8- जून 2018 को खोले गए इस ब्रिज को उस साल दुनियाभर के 27 लाख पर्यटक देखने आये थे.
9- गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge) से आसपास की पहाड़ियों का शानदार नज़ारा दिखाई देता है.
10- वियतनाम का गोल्डन ब्रिज (Golden Bridge) 150 मीटर लंबा है. इसे बनने में 1 साल का समय लगा था.
11- 20वीं सदी की शुरुआत में ‘बा-ना हिल्स’ का इलाका फ्रांसीसी लोगों के लिए प्रमुख छुट्टियां बिताने का स्थान था.
11- बा-ना हिल्स पर अब भी कई फ्रेंच गांव और फ्रेंच गार्डन का प्रतिरुप है जिन्हे देखने पर्यटक आते हैं.
12- बा-ना हिल्स पर एक 5.8 किलोमीटर का ‘केबल कार ट्रेक’ भी है जो कुछ समय पहले तक दुनिया का सबसे लंबा और ऊंचा केबल कार ट्रेक था.
13- बा-ना हिल्स पर केबल कार से यात्रा करते हुए पर्यटकों को पुराने फ्रेंच गांव के अवशेष देखने को मिलते हैं.
14- गोल्डन ब्रिज का इस्तेमाल करने वालों को ऐसा महसूस होता है मानो वो भगवान की हाथों पर चल रहे हो.
15- ब्रिज के दोनों तरफ लोबेलिया क्राइसेंथेमम फूल भी लगाए गए हैं, जो इसे प्राकृतिक रूप से आकर्षक को ख़ूबसूरत बनाते हैं.
ये भी पढ़ें: Vietnam War: इस एक तस्वीर ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया था, पढ़िए इसकी पूरी कहानी