विजय सेतुपति! पिछले 1 दशक में ये नाम साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में बॉक्स ऑफ़िस पर सुपरहिट फ़िल्मों की गारंटी बन चुका है. विजय तमिल सिनेमा में अपनी दमदार एक्टिंग और गंभीर भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. इसीलिए उन्हें साउथ का ‘अजय देवगन’ भी कहा जाता है. लीड एक्टर के साथ-साथ वो नेगेटिव भूमिकाएं भी निभाते हैं और कई फ़िल्मों में बेस्ट एक्टर के साथ-साथ बेस्ट विलेन का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. विजय की सबसे ख़ास बात ये है कि इनकी फ़िल्में न के बराबर फ़्लॉप होती हैं. विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के नाम साल 2015 से 2017 के बीच लगातार 10 सुपरहिट फ़िल्में देने का रिकॉर्ड भी है. इस बीच कमल हासन, विजय सेतुपति और फ़हद फ़ासिल स्टारर ‘विक्रम’ फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पहले दिन 25 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

ये भी पढ़ें: साउथ के ‘मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट’ विक्रम की वो 10 फ़िल्में जो लीग से हटकर थी और सुपरहिट रही

thenewsminute

Vijay Sethupathi Superhit Films

विजय सेतुपति ने अपने साल 1996 में तमिल फ़िल्म ‘Love Birds’ से बतौर बैकग्राउंड एक्टर अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने क़रीब 10 साल तक फ़िल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाई. इसके बाद विजय ने साल 2006 में धनुष स्टारर तमिल फ़िल्म ‘Pudhupettai’ में धनुष के दोस्त की भूमिका निभाई थी. इस फ़िल्म से उन्हें थोड़ी बहुत पहचान ज़रूर मिली. इस दौरान उन्होंने कुछ और फ़िल्मों में भी सहायक भूमिकाएं निभाई. विजय सेतुपति ने साल 2010 में तमिल फ़िल्म ‘Thenmerku Paruvakaatru’ फ़िल्म से बतौर हीरो साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारी. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज विजय सेतुपति का नाम साउथ के सबसे बड़े स्टार्स में शुमार हैं.

rediff

चलिए आज आपको बॉक्स ऑफ़िस पर हिट फ़िल्मों की गारंटी माने जाने वाले विजय सेतुपति की कुछ सुपरहिट फ़िल्मों (Vijay Sethupathi Superhit Films) के बार में भी बता देते हैं.

1- Pizza 

साल 2012 में रिलीज़ हुई ये हॉरर फ़िल्म बतौर लीड एक्टर विजय सेतुपति के करियर की पहली ‘सुपरहिट’ फ़िल्म थी. इस फ़िल्म में उन्होंने ‘माइकल कार्तिकेयन’ का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आया था.

pardesireviews

Vijay Sethupathi Superhit Films

2- Naduvula Konjam Pakkatha Kaanom 

साल 2012 में रिलीज़ हुई ये ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘सुपरहिट’ साबित हुई थी. इस फ़िल्म से विजय सेतुपति ने दिखा दिया कि वो केवल सीरियस रोल ही नहीं, बल्कि कॉमेडी में भी माहिर हैं.  

jiocinema

ये भी पढ़ें: टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू की वो 10 फ़िल्में, जिन्होंने सिनेमाघरों में की थी ताबड़तोड़ कमाई

3- Soodhu Kavvum  

साल 2013 में रिलीज़ हुई ये ब्लैक-कॉमेडी फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई थी. ये विजय सेतुपति के करियर की पहली ‘ब्लॉकबस्टर’ फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने विजय को तमिल फ़िल्म इंडस्ट्री का बड़ा स्ट्रार बना दिया था.  

youtube

4- Naanum Rowdy Dhaan

विजय ने लगातार 3 फ़्लॉप फ़िल्में देने के बाद साल 2015 में ‘नानुम राउडी धन’ फ़िल्म से धमाकेदार वापसी की थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई थी. इसके बाद उन्होंने 3 साल में लगातार 9 सुपरहिट फ़िल्में दी.  

amazon

5- Aandavan Kattalai

साल 2016 रिलीज़ हुई ये तमिल स्टायरिकल फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर ‘सुपरहिट’ साबित हुई थी. इस फ़िल्म में विजय सेतुपति ने अकाउंटेंट ‘गांधी अरुमुगम’ नाम का किरदार निभाया था.

moviesavailableon

Vijay Sethupathi Superhit Films

6- Vikram Vedha

साल 2017 में रिलीज़ हुई ‘विक्रम वेधा’ विजय सेतुपति के करियर की सबसे बेहतरीन फ़िल्म है. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई थी. जल्द ही इस फ़िल्म का हिंदी रीमेक भी बनने जा रही है, जिसमें ऋतिक रोशन और सैफ़ अली ख़ान लीड रोल में दिखाई देंगे.

hotstar

ये भी पढ़ें: साउथ के सिंघम ‘सूर्या’ की वो 10 फ़िल्में, जिनमें आपको मिलेगा एक्शन, सस्पेंस और थ्रिल का तड़का

7- 96 

साल 2018 में रिलीज़ हुई विजय सेतुपति स्टारर ’96’ भी बॉक्स ऑफ़िस पर ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई थी. ये साउथ इंडियन सिनेमा की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है.

zizmall

8- Super Deluxe

विजय सेतुपति, फ़हद फ़ासिल और सामंथा रुथ प्रभु स्टारर ये तमिल फ़िल्म साल 2019 में रिलीज़ हुई थी. विजय की ये फ़िल्म भी बॉक्स ऑफ़िस पर ‘सुपरहिट’ साबित हुई थी.

indiatoday

Vijay Sethupathi Superhit Films

9- Master

इस फ़िल्म में लीड रोल थलापति विजय ने निभाया था, जबकि विजय सेतुपति इसमें नेगेटिव किरदार में नज़र आये थे. साल 2021 में लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली ये पहली भारतीय फ़िल्म थी. इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी और ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई थी.

youtube

Vijay Sethupathi Superhit Films

10- Uppena

पांजा वैष्णव तेज और कृति शेट्टी स्टारर इस तेलुगु फ़िल्म में विजय सेतुपति ने कृति शेट्टी के पिता की भूमिका निभाई थी. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई थी.

gulte

ये भी पढ़ें: सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की वो 11 बेहतरीन फ़िल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफ़िस पर गाड़े थे सफलता के झंडे

इनके अलावा विजय सेतुपति ने ‘Idharkuthane Aasaipattai Balakumara’, ‘Sethupathi’, ‘Kadhalum Kadandhu Pogum’, ‘Iraivi’, ‘Dharma Durai’, ‘Aandavan Kattalai’, ‘Rekka, Kavan’, ‘Puriyatha Puthir’, ‘Chekka Chivantha Vaanam’, ‘Seethakaathi’, ‘Petta’, ‘Oh My Kadavule’, ‘Annabelle Sethupathi’ और ‘Tughlaq Durbar’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दी हैं.       

thenewsminute

विजय सेतुपति जल्द ही ‘Merry Christmas’ और ‘Mumbaikar’ फ़िल्मों से बॉलीवुड में भी डेब्यू करने जा रहे हैं.