हैदराबाद के एक मारवाड़ी परिवार से ताल्लुक रखने वाला ये बच्चा आज बॉलीवुड का दिग्गज एक्टर है. साल 2010 में आई फिल्म ‘चटगांव’ से अपने करियर की शुरुआत की और फिर ‘पिंक’, ‘गली बॉय’, ‘बागी 3’, ‘सुपर 30’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी फिल्मों और वेब सीरीज़ से इंडस्ट्री पर छा गया.
हालांकि, इस बच्चे की पूरी लाइफ़ संघर्षों से भरी रही है. एक्टर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए कभी इस बच्चे को अपना घर छोड़ कर भागना पड़ा था.
दरअसल, वो बचपन से ही एक्टर बनना चाहता था. मगर पिता एक विजनेस मैन हैं और वो चाहते थे कि उनका बेटा उनके बिज़नेस को संभाले. लेकिन इस लड़के का मन हमेशा से एक्टिंग में ही लगा था, जिसके चलते उसने पिता का बिज़नेस संभालने से साफ़ इनकार कर दिया और अपने सपनों की तरफ चल पड़ा.
वो घर से भाग कर FTII में एडमिशन ले लिया. जिसके बाद 7-8 सालों तक उसकी अपने पिता से बात नहीं हुई. ख़ैर, किस्मत में जो लिखा होता है, वो तो होकर ही रहता है. पढ़ाई के बाद वो थियेटर से जुड़ा.
ख़र्चा चलाने के लिए उसने भारत पेट्रोलियम पर पेट्रो कार्ड बेचना शुरू किया. यहां वो लोगों को समझाता था कि इस कार्ड से पेट्रोल पर छूट मिलेगी. फिर एक कॉल सेंटर पर भी काम किया, जिससे उनकी अंग्रेज़ी भी बेहतर हो गई.
ख़ैर, तमाम ऑड जॉब्स करने के बाद आख़िरकार साल 2010 में फ़िल्म ‘चटगांव’ में काम मिला. फिर तमाम छोटे-मोटे रोल्स करने के बाद आज ये लड़का बॉलीवुड का सबसे उम्दा कलाकार बन कर उभरा है. ‘डार्लिंग्स’ जैसी फ़िल्म में ये लड़का आलिया भट्ट के साथ लीड रोल में नज़र आया तो वहीं, ‘जाने जां’ में करीना कपूर ख़ान के साथ रोमांस करते दिखाई दिया.
अब तक आप समझ ही गए होंगे कि हम एक्टर विजय वर्मा की बात कर रहे हैं.
जी हां, ये बचपन की तस्वीर बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा की ही है.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन! एक वॉचमैन जिसने बॉलीवुड में बिखेरा जलवा, तीनों खान भी हैं इनकी एक्टिंग के दीवाने