इन दिनों सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना अपनी फ़िल्म ‘द लास्ट कलर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. बतौर डायरेक्टर ये उनकी पहली फ़िल्म है, जिसे लेकर वो बेहद उत्साहित हैं. ‘द लास्ट कलर’ की सबसे अच्छी ख़ासियत इसकी कहानी और स्टारकास्ट है. आपको जानकर हैरानी होगी कि फ़िल्म में किन्नर के रोल के लिये विकास खन्ना ने किसी बॉलीवुड हीरो नहीं, बल्कि असली किन्नर को चुना.
इस बारे में सेलिब्रिटी शेफ़ ने इंटरव्यू में अपनी भावनाएं भी व्यक्त की हैं. विकास खन्ना कहते हैं कि वो हमेशा से ही ट्रांसजेंडर के रोल के लिये साड़ी पहने हुए किसी पुरुष को नहीं लाना चाहते थे. उन्हें लगता है कि अगर उन्होंने ऐसा किया, तो ज़ाहिर तौर पर ये किन्नर समाज का अपमान होगा. इसलिये फ़िल्म बनाते समय ये तय था कि वो ट्रांसजेंडर के किरदार के लिये किसी ऐसे इंसान को लेंगे, जो उसके साथ न्याय कर पाये.
विकास खन्ना कहते हैं कि ऑडिशन के समय जब ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट रुद्राणी से मिले, तो उनसे काफ़ी इम्प्रेस हुए. वो कहते हैं कि रुद्राणी एक एक्टिविस्ट हैं, जो भारत की पहली ट्रांसजेंडर मॉडलिंग एजेंसी भी चलाती हैं. रुद्राणी ने फ़िल्म में ‘छोटी’ की दोस्त का रोल अदा किया है, जो कि लोगों को काफ़ी पसंद आ रहा है. रुद्राणी के बारे में आगे बात करते हुए उन्होंने बताया कि वो हिम्मती और ज़रूरमंदों की मदद करने वाली इंसान है. वो इंसान जिसने लोगों का अन्याय सह कर आगे बढ़ने की हिम्मत दिखाई.
“IM NOT GOING TO DRESS UP A MAN IN A SAREE & CAST HIM FOR A TRANSGENDER ROLE. WE HAVE TO FIND A TRANSGENDER PERSON”
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 17, 2021
I repeated these words million times until I found Rudrani. I have to use my voice for change that I want to see #TheLastColor
Pls read https://t.co/ly02hiMaXz pic.twitter.com/ZQz17xqIVa
ये तो हुई फ़िल्म की स्टार कास्ट की बात. कुछ समय पहले विकास खन्ना ने बॉलीवुड़ में फैले नेप्टोज़िम पर अपना दर्द बयां किया था. विकास खन्ना ने एक ट्वीट करते हुए कहा था, जब कंगना रनौत नेप्टोज़िम पर बात करती थीं तो मेरा दिल दुखता था, लेकिन अब मैंने इसका अनुभव किया है. विकास खन्ना का कहना है कि कुछ लोग उनसे पैसे की मांग कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले, तो उनका करियर ख़त्म कर दिया जायेगा.
When I used to hear @KanganaTeam speak ab this issue of critics & favoritism & nepotism it used to hurt my heart.
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) January 16, 2021
But today I experience it first hand.Minions won’t let outsiders enter even if they put their heart & soul in craft.
It’s painful to hear “Pay or we’ll destroy you”
यही नहीं, विकास खन्ना का कहना है कि इसी वजह से उनकी फ़िल्म को ख़राब रिव्यू मिल रहे हैं. अगर ये सच है तो सच में बेहद निराशाजनक है. हम जनता से यही उम्मीद करते हैं कि आप फ़िल्म देखने से पहले उसे लेकर कोई छवि न बनायें. पहले फ़िल्म देखें, फिर रिव्यू दें. इसके साथ ही विकास खन्ना के काम की तारीफ़ भी बनती हैं.