पर्दे पर अपनी अमिट छाप छोड़ने वाले बॉलीवुड स्टार विनोद का आज सुबह लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया. वो पिछले कुछ सालों से कैंसर से लड़ रहे थे.
#VinodKhanna passes away aged 70; was ill with cancer https://t.co/PuLDzmpiRA #RIP pic.twitter.com/7Y9mS9OXni
— Firstpost (@firstpost) April 27, 2017
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नेगेटिव रोल के साथ ‘मन का मीत’ से की थी, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफ़ी सराहा गया था. 1982 में जब उनका करियर बुलंदियों पर था, तब उन्होंने बॉलीवुड से दूरियां बढ़ा ली थीं और ओशो के साथ जुड़ गए थे.
डिहाइड्रेशन की शिकायत के बाद वो 2 अप्रैल से ही हॉस्पिटल में एडमिट थे. उनके देहांत की ख़बर के बाद से ही ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया है.
BREAKING #VinodKhanna passes away. The actor was suffering from cancer. #RIP pic.twitter.com/bodHpjUHMP
— Indiatimes (@indiatimes) April 27, 2017
#BREAKING — Veteran actor Vinod Khanna passes away at the age of 70, after suffering from cancer pic.twitter.com/9E6sqeDd6Z
— News18 (@CNNnews18) April 27, 2017
Feature Image Source: indiatimes