Vintage Film Posters: समय बदलता है. समय के साथ दुनिया बदलती है. दुनिया के साथ-साथ चीज़ें भी बदलती चली जाती हैं. अब जैसे कि हमारा हिंदी सिनेमा बदल गया है. एक दौर था जब हिंदी सिनेमा में हमें बेहतरीन कहानियां देखने को मिलती थीं. एक सॉलिड स्क्रिप्ट, एक्टर्स की दमदार एक्टिंग और उम्दा डायरेक्शन देख कर लगता था कि फ़िल्म हो तो ऐसी. इसलिये उस दौर को इंडिया सिनेमा का Golden Age (स्वर्ण युग) भी कहा गया है.
यही नहीं, उस युग में फ़िल्म के पोस्टर्स भी काफ़ी दिलचस्प और क्रिएटिव होते थे. इन पोस्टर्स को देख कर सिनेमा प्रेमी फ़िल्म रिलीज़ का इंतज़ार करते थे. इन पोस्टर्स को बनाने वाले आर्टिस्ट इन्हें बाकायदा हाथ से पेंट किया करते थे. इसलिये हमने कुछ यादगार फ़िल्मों के पोस्टर कलेक्ट किये हैं. इन पोस्टर्स को देख कर आप फ़िल्म की ख़ूबसूरती को महसूस कर सकते हैं.
1. ‘दुनिया न माने’
1937 में आई इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार शांता आप्टे, केशवराव दाते और विमला वशिष्ट थे.
2. ‘भिखारन’
1935 में बनी इस फ़िल्म के लीड स्टार्स रतन बाई और मास्टर विनायक थे.
3. ‘संतसखू’
1941 में आई ये फ़िल्म धार्मिक फ़िल्म थी, जिसकी ख़ूब सराहना भी हुई थी.
3. ‘बाग़बान’
अब्दुर रशीद करदार के निर्देशन में बनी ये ‘बाग़बान’ 1938 में रिलीज़ हुई थी.
5. शीश महल
1950 में आई इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार लीला मिश्रा, सोहराब मोदी, मुबारक, और प्राण थे.
6. ‘लगन’
1941 में रिलीज़ हुई ये फ़िल्म उस समय की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी.
8. ‘आशा’
फ़िल्म 1957 की है, जो कि पोस्टर की तरह ही दिलचस्प थी.
8. ‘नौकरी’
ये फ़िल्म नौकरी के लिये संघर्ष कर रहे लोगों पर आधारित थी जो कि 1954 में रिलीज़ हुई थी. ये फ़िल्म आज भी उतना ही मायने रखती है.
9. ‘डाका’
अशोक कुमार, निरुपा रॉय स्टार्रर ‘डाका’ (1959) की फ़िल्म है. इसका पोस्टर जितना क्रिएटिव है, उतनी ही क्रिएटिव फ़िल्म भी थी.
10. ‘मधुमती’
‘मधुमती’ बिमल रॉय की सुपरहिट फ़िल्मों में से एक है, जिसने 1958 में ख़ूब वाहवाही लूटी थी.
11. ‘पाकीज़ा’
हम में से शायद ही कोई होगा, जिसने इस फ़िल्म के बारे में न सुना हो. 1972 में रिलीज़ हुई ‘पकीज़ा’ हिंदी सिनेमा की कुछ शानदार फ़िल्मों में आती है.
12. ‘गेस्ट हाउस’
1959 में आई ‘गेस्ट हाउस’ उस दौर की चंद सुपरहिट फ़िल्म में से एक है.
फ़िल्म के पोस्टर देखने के बाद कुछ देर के लिये अतीत वाला फ़ील आ गया न. आपने इन फ़िल्मों के पोस्टर तो देख लिए, अब फ़िल्म भी देख डालिए.
वैसे एक बात बताओ सबसे पहले कौन सी फ़िल्म देखने का प्लान है?