विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का अफ़ेयर अब किसी से छुपा नही है. अकसर वो दोनों इवेंट्स में साथ शिरकत करते नज़र आते हैं. एक बार फिर वो एक इवेंट में साथ नज़र आये और उनकी प्यारी केमिस्ट्री के कारण सबकी नज़रें उन पर ही टिक कर रह गयीं.
कुछ हफ़्तों पहले ही विराट ने खुल कर अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का के बारे में बात की थी.
उन्होंने कहा था कि वो एक टेस्ट सीरीज़ के दौरान मोहाली में थे, तब वो उनसे मिलने आई थीं. जब उन्हें Melbourne में टेस्ट कप्तान बनाया गया था, तब भी वो उनके साथ थीं. वो एक बेहद ख़ास पल था, जिसे उन्होंने अनुष्का के साथ जिया.

बीच में उनके अलग होने की ख़बरें भी आई थीं, लकिन दोनों फिर साथ हो गए.

कल रात वो Indian Sports Honours में साथ नज़र आये. रेड कार्पेट पर दोनों हाथ थामे चले और फ़ोटोग्राफ़र्स के लिए पोज़ किया.



उनकी शानदार केमिस्ट्री के कारण इवेंट की रौनक और बढ़ गयी. आप भी देखिये कैसे दिखे इस इवेंट में विराट और अनुष्का.