विराट-अनुष्का अपने हनीमून के लिए साउथ अफ़्रीका में हैं. हनीमून के साथ-साथ विराट खेल भी रहे हैं. ये खेल के प्रति उनके समर्पण की एक बानगी भर है. बहुत कम लोग इस तरह से अपनी पर्सनल और प्रोफ़ेशनल लाइफ़ में बैलेंस बैठा पाते हैं.
ये कपल अपनी परफ़ेक्ट फ़ोटोज़ की वजह से हर किसी को अपना दीवाना बना रहा है.
इन्हीं तस्वीरों के बीच Virushka की एक ऐसी तस्वीर इन्टरनेट पर मिली, जिसे देख कर हमारा मिडिल क्लास मन ख़ुशी से फूला न समाया.
ये तस्वीर देख रहे हैं? साउथ अफ़्रीका के सरोजिनी नगर में खड़े विराट की ये फ़ोटो ये साबित करती है ये दिल से हिन्दुस्तानी हैं.
वो भारतीय ही क्या, जो विदेश जा कर Sale में शॉपिंग और Duty Free से दारू न लेकर आया हो!
‘गर्व है’
आपके लिए टॉप स्टोरीज़