आपको ‘तुम बिन’ एक्ट्रेस मिली याद है? या फ़िल्म विवाह में अमृता अरोड़ा की बहन और शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाने वाली छुटकी? तस्वीर देख कर तो आप इन्हें पहचान ही गए होंगे. इनका असली नाम अमृता प्रकाश है. (Vivah Actress Amrita Prakash Then And Now Look)

Amrita Prakash

अमृता ने साल 2001 में ‘तुम बिन’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना फ़िल्मी करियर शुरू किया था. उन्होंने ‘पटियाला बेब्स’, ‘शक्ति – अस्तित्व के एहसास की’, ‘महाकाली’ जैसे टीवी शो में भी काम किया. ‘कोई मेरे दिल में है’ और ‘विवाह’ जैसी फ़िल्मों में भी वो नज़र आईं.

amazon

फ़िल्म विवाह के दौरान उनकी उम्र सिर्फ़ 19 साल थी और आज वो 35 साल की हो चुकी हैं और उनका लुक पूरी तरह से ट्रांसफ़ॉर्म हो चुका है. लंबे वक़्त से अमृता सिनेमा में नज़र नहीं आई हैं, लेकिन इंटरनेट पर अमृता प्रकाश की लेटेस्ट तस्वीरें देख लोग दंग हैं.

देखिए अब कितना बदल चुकी हैं अमृता प्रकाश- Vivah Actress Amrita Prakash Then And Now Look

बता दें, बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता प्रकाश का जन्म 12 मई 1987 को राजस्थान के जयपुर में हुआ. इसके बाद उनका परिवार मुंबई शिफ़्ट हो गया और मुंबई यूनिवर्सिटी से ही उन्होंने कॉमर्स और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर की डिग्री ली.

अमृता 4 साल की उम्र से ही काम कर रही हैं. फ़िल्मों में आने से पहले वो डाबर, ग्लूकोन-डी, रसना, सनसिल्क जैसे कई सारे विज्ञापनों को शूट कर चुकी हैं. इसके साथ ही वह कई मलयालम फिल्मों में भी नज़र आ चुकी हैं.

फ़िल्मों में क्यूट सी दिखने वाली अमृता अब काफ़ी स्टनिंग नज़र आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वो ख़ासा लोकप्रिय हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 90 हज़ार फॉलोअर्स हैं. अमृता लगातार अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिन्हें काफ़ी पसंद किया जाता है.

ये भी पढ़ें: ‘नदिया के पार’ फ़िल्म की ये शरारती एक्ट्रेस याद है आपको? देखिए 40 सालों बाद कैसी दिखती हैं