अभिनेता विवेक ओबरॉय ने कल ये Meme ट्वीट किया.

इसके बाद कुछ लोगों ने उनके ‘मज़ाकिया स्वभाव’ की तारीफ़ों के पुल बांधे-


ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT
और कुछ लोगों ने बुरी तरह ट्रोल किया-




ADVERTISEMENT



शाम तक राष्ट्रीय महिला आयोग ने विवेक को कारण-बताओ नोटिस भेज दिया और इसके बाद विवेक ने क्षमा मांगते हुए ट्वीट हटा लिया.
कभी-कभी एक नज़र में मज़ेदार और सीधी-सादी लगने वाली बात दूसरों को भी वैसी नहीं लगती. मैंने पिछले 10 सालों में 2000 लड़कियों का सशक्तिकरण किया है. मैं महिलाओं का अनादर करने की सोच भी नहीं सकता.
-विवेक ओबरॉय
ADVERTISEMENT

एक अन्य ट्वीट में विवेक ने लिखा
अगर मेरे Meme से एक भी महिला अपमानित हुई है तो इसकी भरपाई करनी होगी. क्षमा करें, ट्वीट डिलीट कर दिया है.
-विवेक ओबरॉय

विवेक के माफ़ीनामे के बाद भी ट्विटरवालों की प्रतिक्रिया-
ADVERTISEMENT





ADVERTISEMENT




जब कोई शख़्स एक मशहूर चेहरा बन जाता है तो उसे कुछ भी कहने से पहले विचार कर लेना चाहिए.