पिछले कुछ समय से अभिनेता विवेक ओबरॉय लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. कभी पीएम मोदी की बायोपिक में उनके किरदार को लेकर, तो कभी ऐश्वर्या पर शेयर किये गये मीम को लेकर. फिलहाल विवेक ओबरॉय को लेकर एक और ताज़ा ख़बर सामने आई है.  

indianexpress

रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी की बायोपिक में लीड रोल निभा रहे विवेक ओबरॉय को फ़िल्म रिलीज़ से पहले जान से मारने की धमकी मिली है, जिस वजह से उनकी सुरक्षा में सख़्ती बरतते हुए, उन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई गई है. बीते बुधवार को एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि विवेक को फ़ोन पर जान से मारने की धमकी मिल रही थी और इसकी पुष्टि होने के बाद मुंबई पुलिस की तरफ़ से उन्हें दो निजी सुरक्षा अधिकारी मुहैया कराये गये हैं.  

thgim

इसके अलावा विवेक ओबरॉय के घर के बाहर एक पुलिस वाहन भी खड़ा कर दिया गया है. विवेक ओबरॉय को ये सुरक्षा जुहू पुलिस की तरफ़ से दी गई है, जिसके तहत उनके पास सुरक्षा के लिये दो पुलिसवाले उपलब्ध रहेंगे.